श्रीमाधोपुर में सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में लगी आग:पेट्रोल टंकी में लीकेज की आशंका, लोगों में मची अफरातफरी
श्रीमाधोपुर में सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में लगी आग:पेट्रोल टंकी में लीकेज की आशंका, लोगों में मची अफरातफरी
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर शहर में शनिवार दोपहर को सड़क किनारे खड़ी स्कूटी में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद स्कूटी धू-धू कर जलने लगी। स्कूटी को जलता देख राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई और वाटर कैन से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और स्कूटी में लगी आग को बुझाया गया। ये पूरी घटना शहर के खटोड़ा बाजार की है।
स्कूटी चालक वार्ड 24 निवासी दिनेश जांगिड़ पुत्र राजेन्द्र ने बताया कि वह किसी काम से बाजार में आया था। खटोड़ा बाजार में स्कूटी को सड़क किनारे खड़ा कर खरीददारी कर रहा था। तभी दुकानदार की नजर खड़ी स्कूटी में उठते धुंआ पर पड़ी। दुकानदार ने जब उसे स्कूटी में धुंआ उठने की बात बताई तब तक स्कूटी आग से धधकने लगी।
मौके पर लोगों में अफरातफरी मच गई और स्कूटी में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची नगरपालिका की फायर ब्रिगेड ने भी आग को बुझाया। आग से स्कूटी के सीट वाला हिस्सा पूरी तरह जल गया।
बताया जा रहा है कि आग स्कूटी के सीट और पेट्रोल टैंक के हिस्से में लगी थी। पेट्रोल टैंक के हिस्से में काफी ऊंचाई तक आग की लपटें उठी। वाहन की टंकी फट न जाये इस डर से लोग स्कूटी से दूर हो गए। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। संभावना जताई जा रही है कि शायद स्कूटी की टंकी में लीकेज था, जहां शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की घटना घटी।