[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी : शहीद ओमवीर सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन:6th ऑल इंडिया टूर्नामेंट में देश भर से 16 टीमें शामिल, कई नेशनल खिलाड़ी लेंगे हिस्सा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेलराजस्थानराज्य

पिलानी : शहीद ओमवीर सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन:6th ऑल इंडिया टूर्नामेंट में देश भर से 16 टीमें शामिल, कई नेशनल खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

पिलानी : हमीनपुर में 6th ऑल इंडिया शहीद ओमवीर सिंह मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक जेपी चंदेलिया द्वारा किया गया। शहीद ओमवीर सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, हमीनपुर के वॉलीबॉल कोर्ट पर आयोजित समारोह में विधायक चंदेलिया मुख्य अतिथि थे जबकि समारोह की अध्यक्षता हमीनपुर सरपंच नीलम कंवर ने की। विद्या विहार पालिकाध्यक्ष कमलेश रोहिताश्व रणवा, वॉलीबॉल संघ झुंझुनू के जिलाध्यक्ष रामअवतार कुल्हरी, सरपंच प्रतिनिधि रामनिवास तथा संस्था प्राचार्या सुमन पूनिया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।

16 टीमें खेलेंगी, जिनमें कई राष्ट्रीय खिलाड़ी भी होंगे

शहीद ओमवीर सिंह की स्मृति में प्रति वर्ष आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट प्रदेश के बड़े वॉलीबॉल आयोजनों में से एक है। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में इस वर्ष देश भर से आई कुल 16 टीमें मैच खेलेंगी, जिनमें कई नेशनल लेवल के खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 41 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है, जबकि उप विजेता को 31 हजार, 3rd ko 21 हजार व चौथे स्थान पर आने वाली टीम को 11 हजार रुपए की ईनामी राशि आयोजकों की ओर से दी जाती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली मुख्य टीमें राजस्थान पुलिस, सीआरपीएफ अजमेर, राज राइफल्स, आईपीएन क्लब दिल्ली, शहीद ओमवीर क्लब हमीनपुर आदि हैं।

उद्घाटन में ये रहे मौजूद

उद्घाटन के दौरान पूर्व सरपंच सुभाष हमीनपुर, जयभगवान शर्मा, नगेंद्र ‘बंटी’ नोवाल, राजेश कुमार पीटीआई, राजकुमार, नरेश, जयपाल ताराचंद पीटीआई, जयलाल पीटीआई, सूबे सिंह जाखड़, राजेन्द्र पूनिया, शेर सिंह पूनिया, संजय सैन, परविंद्र साई पंवार, जयसिंह मेघवाल सहित आयोजन समिति व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *