सीकर में बस डिपो के सामने से हटाया अतिक्रमण:अधिकारी बोले- मानसून से पहले नालों की सफाई के लिए अभियान, दुकानदारों ने किया विरोध
सीकर में बस डिपो के सामने से हटाया अतिक्रमण:अधिकारी बोले- मानसून से पहले नालों की सफाई के लिए अभियान, दुकानदारों ने किया विरोध

सीकर : आगामी दिनों में बारिश का सीजन आने वाला है। इस बारिश के सीजन में शहर में जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं हो। इसी के तहत आज सीकर में बस डिपो के पास स्थित दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया। ताकि वहां दुकानों के बाहर स्थित नालों की सफाई की जा सके। हालांकि इस दौरान दुकानदारों ने विरोध भी किया लेकिन बाद में समझाइश करके अतिक्रमण हटाया गया।
नगर परिषद के एडीपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि बारिश का सीजन शुरू होने से पूर्व शहर में नालों की सफाई होनी है। इसी के तहत आज बस डिपो परिसर के सामने नालों के ऊपर बने अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया है। हालांकि थोड़ा बहुत विरोध हुआ लेकिन बाद में लोगों ने सहयोग किया। आपको बता दें कि बस डिपो परिसर के पास करीब 1 दर्जन से ज्यादा दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया हुआ था। सड़क किनारे बारिश का पानी भी कई देर तक जमा रहता।