विश्व पर्यावरण दिवस पर अमरपुरा व जाखोड़ा गांव में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया
विश्व पर्यावरण दिवस पर अमरपुरा व जाखोड़ा गांव में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान चिड़ावा एवं ग्राम विकास समिति अमरपुरा में जाखोड़ा के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल विशिष्ट अतिथि जल एवं ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा श्योपुरा एवं उप स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी ममता शर्मा एएनएम, ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । अमरपुरा के उप स्वास्थ्य केंद्र में जामुन, गुलर, गुलमोहर, नीम के पौधे लगाए गए व जाखोड़ा के पावर हाउस में नीम का पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भूपेंद्र पालीवाल द्वारा पौधारोपण किया गया ।पालीवाल ने कहा सभी को अपने जीवन में काम से कम पांच पेड़ लगाकर पाल पोस कर आने वाली पीढी के लिए पर्यावरण को सुरक्षित करना चाहिए । इस वर्ष व विगत वर्षों में तापमान में जो बढ़ोतरी हो रही है इसका मुख्य कारण है भूमि पर पेड़ पौधों का काम होना है पेड़ लगाने से जीव मात्र का भला होता है। हमें आनेवाली पीढी को कम से कम वसीयत में तीन चीज आवश्यक रूप से देनी होगी ।
शुद्ध जल, शुद्ध प्राणों वायु व संस्कार इन्हीं से समाज का उद्यान होगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संजय शर्मा ने पर्यावरण के साथ-साथ महत्वपूर्ण विषय जल बचाने की अपील की हम सबको आने वाली वर्षा ऋतु में वर्षा का जल बचाना है वर्षा का जल कुंड में स्टोर करके व पुनः भूमि में डालकर भूजल को खेती में परिवर्तन करके कम पानी वाली फैसले लगाना वह कम पानी में बागवानी करना जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे। जिससे भूजल का कम उपयोग किया जा सके।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय कार्यकर्ता राकेश महला, बलवान सिंह, अनिल सैनी, मानसिंह एवं ग्राम विकास समिति एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।राजवीर, सुमेर, महेश शर्मा, विनोद शर्मा इंद्राज मालाराम, सत्यवीर कपिल, विनोद जसवंत, सुनील, रामनिवास, मनोज जांगिड़ जाखोड़ा के ग्रामीण नरेश शर्मा, अजय सिंघल, महेंद्र भाटी, सुरेश वर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा विनोद, राजवीर, नरेश ढाका ने कार्यक्रम में भाग लिया