[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोकसभा आम चुनाव-2024 : जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केन्द्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोकसभा आम चुनाव-2024 : जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना केन्द्र की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

4 जून को होने वाली मतगणना कार्यो को अन्तिम रूप दिया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : जिला निर्वाचन अधिकारी चिन्मयी गोपाल ने रविवार को सेठ मोतीलाल कॉलेज में 4 जून 2024 को होने वाली मतगणना को लेकर अधिकारियों के साथ मतगणना केन्द्र की व्यवस्थाओं को देखा तथा मतगणना कार्याें की व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम, पोस्टल बैलट व ईटीपीबीएमएस के मतगणना कक्षो की व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना केन्द्र के बाहर व अंदर आवश्यकता अनुरूप बेरीकेडिंग की जाए। मतगणना स्थल पर साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए गए। चल शौचालयों के अलावा महाविद्यालय परिसर में सभी शौचालय साफ व वर्किंग कंडीशन में हां तथा पानी की पूरी व्यवस्था हो। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर ठंडे पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने मतगणना के पश्चात ईवीएम व महत्वपूर्ण दस्तावेज सीलिंग के लिए टीम तैयार रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर मेडिकल की टीमें मय एम्बुलेंस मौजूद रहे तथा आवश्यक दवाएं व ओआरएस का घोल र्प्याप्त मात्रा में हो। गर्मी को देखते हुए एसी, पंखे व कूलर आवश्यकता अनुरूप लगाए जाएं तथा कूलर में पानी इत्यादि के लिए अतिरिक्त कार्मिक लगाए जाएं। मतगणना स्थल पर इंटरनेट की पर्याप्त व्यवस्था हो, जिससे मतगणना की आवश्यक सूचनाएं प्रेरित की जा सकें।उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर केवल प्राधिकार पत्र वाले व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। मोबाइल फोन मतगणना केन्द्र में वर्जित रहेगा।

इस अवसर पर एडीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सोंकरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौर, एसडीएम सुप्रिया कालेर, एसडीएम सुमन सोनल, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया, संयुक्त निदेशक डीओआईटी घनश्याम गोयल सहित मतगणना व्यवस्थाओं में नियुक्त अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहे।

Related Articles