प्रिंस एकेडमी चनाना में टॉपर्स का किया सम्मान
प्रिंस एकेडमी चनाना में टॉपर्स का किया सम्मान

जसरापुर : चनाना स्थित प्रिंस एकेडमी का दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल के दो तिहाई छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। छात्र अभय पुत्र अजीत सिंह नाटास ने 98.33% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। छात्रा अंशु पुत्री अजीत सिंह नाटास ने 97.50% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा छात्रा प्रिंस पुत्री राजकुमार चनाना ने 95.83% अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
कक्षा आठ में एक विद्यार्थी को छोड़कर सभी ने ए ग्रेड हासिल की। शानदार परिणाम रहने पर रैली निकाल कर जश्न मनाया गया। संस्था संचालक राजेश मांठ ने होनहार विद्यार्थियों व अभिभावकों का अभिवादन किया। इस अवसर पर यूनियन बैंक प्रबंधक वीरेंद्र महला, धर्मेंद्र योगी, शेरसिंह रावत, विजय कुमार, संदीप कुल्हरी, संदीप कसाना, सुमन, बबीता चाहर, पूनम, कमलेश, किस्मत, शकुंतला, रविंद्र महला आदि मौजूद थे।