गायक जाकिर अब्बासी को मिली दूसरी रैंक
गायक जाकिर अब्बासी को मिली दूसरी रैंक

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : शहर के प्रख्यात गायक एवं जिला इलेक्शन गायक जाकिर अब्बासी को ऑन लाइन सिंगिंग कंपीटिशन में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरी रैंक मिली है। आईएसएसओएसएस ऑर्गेनाइजेशन द्वारा पूरे भारत वर्ष में आयोजित ऑन लाइन सिंगिंग कंपीटिशन कराया गया। जिसमें देश भर से अलग अलग राज्यो एवं, जिलों से लगभग तीन हजार दो सो दस मैल फीमेल सिंगर्स ने भाग लिया। हमारे झुंझुनूं जिले से गायक जाकिर अब्बासी ने ऑन लाइन सिंगिंग कंपीटिशन में अपना ऑडिशन विडियो भेजा। जिसमें गायक जाकिर अब्बासी जजों की कसौटी पर खरे उतरे और उन्हें गायकी में दूसरी रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। इसके लिए गायक जाकिर अब्बासी को एक शानदार ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट कोरियर द्वारा भेजा गया।