ससुर की कुल्हाड़ी व डंडों से हत्या का मामला:आरोपी बहु को गिरफ्तार कर अजमेर जेल भेजा, हथियार किए बरामद
ससुर की कुल्हाड़ी व डंडों से हत्या का मामला:आरोपी बहु को गिरफ्तार कर अजमेर जेल भेजा, हथियार किए बरामद

अजमेर : अजमेर में कुल्हाड़ी व डंडों से वार कर अपने ससुर की हत्या करने वाली बहु को पुलिस ने गिरफ्तार कर नसीराबाद कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे अजमेर जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस ने जांच के दौरान महिला के घर से खून से सनी कुल्हाड़ी व डंडे को बरामद कर लिया है।
रावत मोहल्ला श्रीनगर निवासी गुड्डी देवी पत्नी लक्ष्मण भांभी ने 25 मई की दोपहर को घर पर कमरे का दरवाजा बंद कर अपने ससुर गोकुल (70) को कुल्हाड़ी व डंडों से वार कर गंभीर घायल कर दिया। गोकुल की अजमेर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
थानाधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि दोनों में एक बार फिर कहासुनी हुई। इस पर बहु ने ससुर को दरवाजा बंद कर कुल्हाड़ी व डंडों से मारकर घायल कर दिया। थानाधिकारी ने बताया की आरोपी महिला झगड़ालू किस्म की औरत थी। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।