[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर लिया फीडबैक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर लिया फीडबैक

एसडीएम बिजेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर लिया फीडबैक

चूरू : उपखंड अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने गुुरुवार को विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसडीएम ने सीएचसी दूधवाखारा, सीएचसी घांघू, पीएचसी ढाढर, यूसीएचसी अग्रसेनगर चूरू का निरीक्षण किया और मरीजों से बातचीत कर उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को हीट वेव से संबंधित समुचित प्रबंधन हेतु निर्देशित किया। बिजेन्द्र सिंह ने साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, बिजली के वैकल्पिक इंतजाम, पौधरोपण के लिए निर्देशित किया और कहा कि चिकित्सा मानव सेवा का कार्य है तथा इस प्रकार की भीषण गर्मी में चिकित्सा संस्थान की शिथिलता रोगियों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। इसलिए यह सुनिश्चित करें कि स्वास्थ्य कार्मिक मुख्यालय पर रहकर संवेदनशीलता के साथ रोगियों से पेश आएं और उन्हें बेहतरीन सेवाएं दें। इस दौरान संबंधित चिकित्सा अधिकारी, पीए सुरेश कुमार व अस्पताल स्टॉफ से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

Related Articles