रश्मि रही स्कूल टाॅपर
रश्मि रही स्कूल टाॅपर

चूरू : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की ओर से बुधवार को घोषित हुए दसवीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम के अनुसार स्माॅल वन्डर चिल्ड्रन एकेडमी के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। निदेशक सचिन शर्मा ने बताया कि विद्यालय की रश्मि ने 93.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा नबील ने 90.83 प्रतिशत, रोजी ने 90.67 प्रतिशत, स्नेहा ने 89.67 प्रतिशत व प्रांकुल ने 87.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शानदार परिणाम पर प्रधानाचार्य अनिता शर्मा, अभिलाषा शर्मा ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को बधाई दी।
स्कूल टाॅपर रश्मि ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, दादा परमेश्वर लाल, दादी घांघू सरपंच विमला देवी, पिता संजय कुमार, माता बेबी देवी को दिया है। गौरतलब है कि रश्मि ने सभी विषयों में उत्कृष्टता हासिल की है। रश्मि ने हिंदी विषय मे 91, अंग्रेजी में 95, विज्ञान में 93, सामाजिक विज्ञान में 94, गणित में 96, संस्कृत में 9 सहित कुल 600 में से 562 अंक हासिल किए हैं।
रश्मि की उपलब्धि पर एडीपीआर कुमार अजय, एपीआरओ मनीष कुमार, सहायक प्रोग्रामर अभिषेक सरोवा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र गोयल, वरिष्ठ सहायक मंगेज सिंह, संजय गोयल, ने शुभकामनाएं दी हैं।