[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंशुल ने हासिल किए 95.17 प्रतिशत अंक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अंशुल ने हासिल किए 95.17 प्रतिशत अंक

अंशुल ने हासिल किए 95.17 प्रतिशत अंक

चूरू :  माध्यामिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा बुधवार को जारी कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में अंशुल सरोवा ने 95.17 प्रतिशत अंक हासिल कर अंचल का मान बढ़ाया है। चूरू की समर्पित साइंस स्कूल में अध्ययनरत अंशुल सरोवा ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों, माता – पिता और छोटे भाई आयुष के सहयोग को दिया है। अंशुल के पिता अभिषेक सरोवा अभियोजन विभाग चूरू में सहायक प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत हैं तथा माता ममता देवी गृहिणी हैं।

गौरतलब है कि अंशुल ने सभी विषयों में उत्कृष्टता हासिल की है।अंशुल ने हिंदी विषय मे 95, अंग्रेजी में 96, विज्ञान में 91, सामाजिक विज्ञान में 93, गणित में 98, संस्कृत में 98 सहित कुल 600 में से 571 अंक हासिल किए हैं।

अंशुल की उपलब्धि पर एडीपीआर कुमार अजय, एपीआरओ मनीष कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामचंद्र गोयल, वरिष्ठ सहायक मंगेज सिंह, संजय गोयल, रामकरण सरोवा, जयदेव सिंह, छोटी देवी, व्याख्याता अभिनव सरोवा, पिंकी देवी, अक्षिता, आदर्श, सरिता सरोवा, बेबी देवी, मांगू सिंह, विजय रक्षक व बजरंग मीणा ने शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles