नीमकाथाना जेल का किया निरीक्षण:मेडिकल बैरक, रसोई घर, बंदियों के बैरक की साफ-सफाई के दिए निर्देश
नीमकाथाना जेल का किया निरीक्षण:मेडिकल बैरक, रसोई घर, बंदियों के बैरक की साफ-सफाई के दिए निर्देश

नीमकाथाना : नीमकाथाना राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) और सचिव शालिनी गोयल ने उपकारागृह, नीमकाथाना का निरीक्षण किया।
उपकारागृह के निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष और सचिव ने कारागृह में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के समय उप कारागृह में कुल 60 विचाराधीन बंदी मौजूद मिले। कारागृह के मेडिकल बैरक, रसोई घर, बंदियों के बैरको की साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता आदि का निरीक्षण किया गया। उप कारागृह नीमकाथाना पर संचालित विधिक सेवा क्लिनिक का भी निरीक्षण किया गया। वही सफाई के निर्देश दिए है।निरीक्षण के दौरान उपकारापाल भारत भूषण, तालुका विधिक सेवा समिति के पैनल अधिवक्ता जसवंत मीणा मय कारागृह स्टॉफ मौजूद रहे।