शैक्षणिक दृष्टि से कमजोर विधार्थियों के लिए सुप्रिम फाऊडेंशन जसवंतगढ द्वारा ग्रीष्मकालीन ब्रिज कॉर्स का प्रारंभ हुआ
शैक्षणिक दृष्टि से कमजोर विधार्थियों के लिए सुप्रिम फाऊडेंशन जसवंतगढ द्वारा ग्रीष्मकालीन ब्रिज कॉर्स का प्रारंभ हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता: योगेश कुमार
सिघानां : सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ द्वारा राजकीय संस्कृत विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन ब्रिज कोर्स का संचालन किया जा रहा है जिसमें झुंझुनू जिले के चयनित 15 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालयों में फाउंडेशन के स्वयं सेवक शिक्षकों के द्वारा शैक्षणिक दृष्टि से कमजोर विद्यार्थियों को प्रतिदिन 3 घंटे अंग्रेजी, गणित व हिन्दी में अध्यापन करवाया जा रहा है। जिला समन्वयक बलबीर शर्मा ने बताया की सुप्रीम फाउंडेशन संस्कृत शिक्षा में उन्नयन की योजना के तहत पिछले 6 वर्षों से लगातार रिक्त पदों पर स्वयं सेवक शिक्षक लगाकर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का कार्य कर रहा है। इसके अलावा विद्यालयों में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे भी लगाए गए। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय पुहानियां के संस्थाप्रधान रविशंकर शर्मा, स्वयं सेवक शिक्षक रजनीश कुमार शास्त्री, रामचन्द्र शर्मा उपस्थित रहे।