[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नोबल शिक्षण समूह देवलावास का 12वीं साइंस का शानदार रिजल्ट रहने पर किया रोड शो का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

नोबल शिक्षण समूह देवलावास का 12वीं साइंस का शानदार रिजल्ट रहने पर किया रोड शो का आयोजन

नोबल शिक्षण समूह देवलावास का 12वीं साइंस का शानदार रिजल्ट रहने पर किया रोड शो का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा

देवलावास : नोबल शिक्षण समूह देवलावास का 12वीं साइंस बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहने पर रविवार को विजय उत्सव रैली कार्यक्रम आयोजित हुआ। सर्वप्रथम नोबल संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय एस एस नेहरा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के 12वीं विज्ञान में 95 परसेंट से अधिक अंक लाने वाले 8 विद्यार्थियों को मोटरसाइकिल एवं 90% से अधिक अंक वाले 20 छात्र छात्राओं को साइकिल देने की घोषणा की गई ।रोड शो कार्यक्रम में मोटरसाइकिल और साइकिल की प्रदर्शनी भी दिखाई गई। यह 8 मोटरसाइकिल व 20 साइकिल संस्था के संस्थापक एस एस नेहरा की तृतीय पुण्यतिथि पर जो 17 जनवरी 2025 को है उस अवसर पर नोबेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्व एस एस नेहरा कि पुण्य स्मृति में पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा ।

आज नोबेल समूह द्वारा जो रोड शो का आयोजन किया गया जिसमें शामिल होने वाले अध्यापक और विद्यार्थियों के लिए जलपान की समुचित व्यवस्था की गई थी गर्मी से बचने के लिए एनर्जी ड्रिंक लेमन जूस ठंडा पेयजल फल फ्रूट तथा तरबूज की प्रचुर मात्रा में व्यवस्था की गई। रोडशो यात्रा में मेडिकल टीम , ठंडा पानी का टैंकर भी मौजूद रहे। स्कूल के निदेशक संदीप नेहरा ने बताया कि विगत 21 वर्षों से नोबेल शिक्षण संस्थान उच्च क्वालिटी की शिक्षा और अच्छे संस्कारों से युक्त शिक्षा विद्यार्थियों को दी जाती है उन्होंने कहा कि प्राइवेट एजुकेशन को व्यापार न मानकर समाज सेवा का मार्ग मानना चाहिए मेरी प्राथमिकता है कि मेरे विद्यालय में अध्ययन करने वाला छात्र-छात्र शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी ग्रहण करें तथा समाज सेवा के गुण भी उसमें आवे। रविवार को सुबह 7.15 बजे नोबेल शिक्षण समूह के संस्थापक स्वर्गीय एस एस नेहरा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर यात्रा का शुभारंभ किया गया जो देवलावास खादवा घासेड़ा उदा मांडी लाला मांडी कुहाड़ वास जेतपुर झारोडा बुहाना कलाखरी सिंघाना पचेरी खुर्द पचेरी कला पहुंचकर दोपहर में नोबेल साइंस एकेडमी पचेरी बड़ी में दोपहर का भोजन किया।

इस अवसर पर नोबेल साइंस एकेडमी पचेरी बड़ी का शुभारंभ भी फीता काटकर नोबल शिक्षण समूह की सह संस्थापक संतोष नेहरा ने किया । इसके बाद दोपहर 3:00 बजे यह यात्रा पुनः आरंभ हुई जो रसूलपुर, गुंती, पथाना, पाथरोली, मेघपुर, निहालोट, भालोठ, कांकडा सहित दर्जनों गांव में यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर संस्था की चेयर पर्सन संतोष नेहरा, एकेडमिक डायरेक्टर सुमन नेहरा, निदेशक संदीप नेहरा, शुभम नेहरा, प्रिंसिपल कृष्ण कुमार यादव, डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा सहित स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

Related Articles