[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में नहीं थम रही चोरी की वारदात:ग्रामीण बोले- चोर नहीं पकड़े तो आंदोलन होगा, खंडेला में निकाली आक्रोश रैली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में नहीं थम रही चोरी की वारदात:ग्रामीण बोले- चोर नहीं पकड़े तो आंदोलन होगा, खंडेला में निकाली आक्रोश रैली

सीकर में नहीं थम रही चोरी की वारदात:ग्रामीण बोले- चोर नहीं पकड़े तो आंदोलन होगा, खंडेला में निकाली आक्रोश रैली

सीकर : सीकर के खंडेला क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने के लिए ग्रामीणों ने आक्रोश स्वरूप रैली निकाली। ग्रामीणों ने जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुलिस उप अधीक्षक इंसार अली को ज्ञापन सौंपकर चोरों को पकड़ने के लिए मांग की।

एडवोकेट गोकुलचंद गोदारा ने बताया कि खंडेला में बढ़ती चोरी के घटनाओं के कारण आम जनता में आक्रोश है और ग्रामीण क्षेत्र के लोग दहशत में है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े चोरियां कर रहे हैं और पुलिस का भय समाप्त होता जा रहा है। गोदारा ने कहा कि चोर दिनदहाड़े चोरियां कर रहे हैं लेकिन पुलिस आंखें मूंद कर बैठी है।

ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस ने जल्द चोरों को नहीं पकड़ा तो आने वाले दिनों में ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला पुलिस प्रशासन की होगी। इस मौके पर अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles