[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शराब माफिया की तलाश में जुटी पुलिस:पुलिस और आबकारी टीमों ने कई ठिकानों पर दी दबिश, दो घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

शराब माफिया की तलाश में जुटी पुलिस:पुलिस और आबकारी टीमों ने कई ठिकानों पर दी दबिश, दो घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन

शराब माफिया की तलाश में जुटी पुलिस:पुलिस और आबकारी टीमों ने कई ठिकानों पर दी दबिश, दो घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन

बलोदा (सूरजगढ़) : बलोदा में शराब माफियों द्वारा युवक की बेहरमी से की गई हत्या के बाद आबकारी और पुलिस पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है। शराब माफियाओं के खिलाफ धड़ाधड़ कार्रवाई की जा रही है।

शुक्रवार सुबह आबकारी और पुलिस की टीम ने मिलकर बलोदा गांव में चार से पांच जगह दबिश दी। करीब दो घंटे तलाशी चलती रही। हालांकि इस दौरान टीम को कुछ भी नहीं मिला।

सूत्रों के अनुसार आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि बलोदा में कई जगह अवैध शराब का कारोबार व हथकड़ शराब बनाई जा रही है। जिसके बाद आबकारी और पुलिस ने मिलकर बलोदा में चार से पांच जगह दबिश दी। कार्रवाई आबकारी विभाग के डिप्टी लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में चिड़ावा, सूरजगढ़, झुंझुनूं की आबकारी टीम के अलावा सूरजगढ़ थाना पुलिस भी शामिल रही।

बता दें कि 14 मई को बलोदा में शराब माफियाओं द्वारा एक दलित युवक की पीट पीटकर इसलिए हत्या कर दी गई थी कि वो आरोपियों के ठेके से शराब नहीं लेता था। हत्या के पीछे की वजह शराब थी। जिसके बाद पुलिस और आबकारी टीम शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई कर ही है।

Related Articles