[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एक करोड़ की फिरौती मामले में दो गिरफ्तार:बिजनेस में पार्टनर बनना चाहते थे,गैंगेस्टर सम्पत नेहरा और वीरेंद्र चारण के नाम से मांगी थी फिरौती, कॉल करने वाले पुलिस गिरफ्त में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एक करोड़ की फिरौती मामले में दो गिरफ्तार:बिजनेस में पार्टनर बनना चाहते थे,गैंगेस्टर सम्पत नेहरा और वीरेंद्र चारण के नाम से मांगी थी फिरौती, कॉल करने वाले पुलिस गिरफ्त में

एक करोड़ की फिरौती मामले में दो गिरफ्तार:बिजनेस में पार्टनर बनना चाहते थे,गैंगेस्टर सम्पत नेहरा और वीरेंद्र चारण के नाम से मांगी थी फिरौती, कॉल करने वाले पुलिस गिरफ्त में

झुंझुनूं : शहर के प्रॉपर्टी डीलर संदीप बलौदा को संपत नेहरा व वीरेन्द्र चारण के नाम से व्हाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी देकर डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों में अशोक ढूकिया ने गैंगस्टर सम्पत नेहरा के नेशल राजगढ़ निवासी रिश्तेदार राजेश जाट पुत्र वीरसिंह को पीड़ित प्रोपर्टी डीलर संदीप बलौदा के नंबर दिए थे। राजेश ने झुंझुनूं के प्रोपर्टी डीलर संदीप के नंबर राजेश ने संपत नेहरा के गुर्गे को दिए। संदीप नेहरा के गुर्गे ने रंगदारी के लिए कॉल कराया किया था।

संपत नेहरा के गुर्गे ने प्रोपर्टी डीलर संदीप बलौदा को कॉल कर डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी थी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी, लेकिन समय रहते पुलिस के सक्रिय हो जाने के चलते प्लान चौपट हो गया।

एसपी राज वर्मा ने बताया कि झुंझुनूं निवासी संदीप बलौदा को फोन पर गैंगेस्टर संपत नेहरा व वीरेन्द्र चारण के नाम से जान से मारने की धमकी देकर डेढ़ करोड़ रुपए की फिरौती के लिए कॉल करवाने वाले आरोपी झुंझुनूं के अशोक ढूकिया व नेशल राजगढ़ निवासी राजेश जाट पुत्र वीरसिंह को गिरफ्तार किया गया है।

पार्टनरशिप का था इरादा

आरोपी अशोक ढूकिया और राजेश जाट का फिरौती से ज्यादा पार्टनरशिप का इरादा था। संदीप बलौदा का झुंझुनू में प्रॉपर्टी मोटर पार्ट्स का काम है जिसमें अशोक ढूकिया और राजेश जाट पार्टनरशिप करना चाहते थे। इसके लिए डेढ़ करोड़ की चुनौती की मांग की गई थी।

अशोक चलाता कालू मार्केट में इलेक्ट्रिशियन की दुकान, आरोपी अशोक ढूकिया की कालू मार्केट में इलेक्ट्रिशियन की दुकान है। अच्छा-पढ़ा लिखा युवक है। राजेश जाट इसका रिश्तेदार है। जिसने संपत नेहरा के गुर्गे को नम्बर देकर कॉल करवाया था।

अशोक ढूकिया को किया कोर्ट में पेश

कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के नंबर देने वाले आरोपी अशोक ढूकिया को कल कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को रिमाड पर लिया है।

यह था मामला

झुंझुनूं शहर के प्रोपट्री कारोबारी से 19 व 20 मई को डेढ करोड़ की फिरोती मांगी गई थी। खुद को संपत नेहरा और वीरेन्द्र चारण बताया था। पैसे नहींं देने पर दो दिन में जान से मारने की धमकी भी दी थी। पीड़ित किसान कलोनी निवासी संदीप बलोदा ने 20 मई को कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि उसे संपत नेहरा, विरेन्द्र चारण, रोहित गोदारा के नाम से दो व्हाट्सप कॉल आ चुके है। 19 मई की शाम 4ः25 पर व्हाट्सप कॉल आया, जिसने खुद को संपत नेहरा बताते हुए एक करोड़ रूपए देने की मांग की। दो दिन में पैसे नहीं देने पर गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद अगले दिन 20 मई को दोबारा शाम को 5ः56 पर व्हाट्सएप से दोबारा कॉल आया और जिसने खुद को विरेन्द्र चारण, रोहित गोदारा गैंग का बताया और 50 लाख रुपए की मांग की।

Related Articles