धर्मशालाओ का किया अधिग्रहण
धर्मशालाओ का किया अधिग्रहण

सीकर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने आदेश जारी कर लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए मतगणना 4 जून.2024 को श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय, सिल्वर जुबली रोड़, सीकर में होनी नियत है। लोकसभा आम चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुऐ जिला मुख्यालय पर विधानसभा क्षेत्रवार मतगणना दलों के कार्मिकों के ठहरने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोंग करते हुए जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय पर धर्मशालाओं, भवनों, आवासीय परिसरों को मय आवश्यक सुविधाओं के साथ 3 जून 2024 सायं से 5 जून 2024 सुबह तक अधिग्रहण किया गया है।
आदेशानुसार चौमूं (43), लक्ष्मणगढ़ (33) चौकड़ी का विश्राम गृह, बजाज रोड़, सीकर, घोद (34), सीकर (35) राजकीय अम्बेडकर हॉस्टल द्वितीय, आर. टी.ओ. ऑफिस के पास, सीकर, दांतारामगढ (36), खण्डेला (37)राजकीय अम्बेडकर हॉस्टल प्रथम, आर. टी.ओ के पास, सीकर, नीमकाथाना (38), श्रीमाधोपुर (39) राजकीय अम्बेडकर हॉस्टल पिपराली को अधिकृत किया गया है।