सूरजगढ़ : झुंझुनूं एसपी राजर्षि वर्मा मृतक युवक रामेश्वर के परिवार से मिले। परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि केस को ऑफिसर स्कीम में लेकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया।
इसके बाद पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई। प्रकरण के जांच अधिकारी, चिड़ावा डिप्टी एसपी को मामले में जल्द से जल्द जाचं रिपोर्ट कर न्यायालय में चालान पेश करने के निर्देश दिए। इसके अलावा क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने, पेंडिंग मामलों में जल्द से जल्द जांच करने, वांछित अपराधियों गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
बैठक में चिड़ावा डिप्टी, सूरजगढ व चिड़ावा के थानाधिकारी मौजूद रहे। गौरतलब है कि 14 मई को झुंझुनूं के सूरजगढ थाना क्षेत्र के बलोदा में शराब माफियाओं ने दलित युवक रामेश्वर का अपहरण कर बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी थी। मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वीडियो सामने के बाद आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था।