[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद करने का विरोध: एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने एसडीम को‌ सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद करने का विरोध: एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने एसडीम को‌ सौंपा ज्ञापन

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को बंद करने का विरोध: एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने एसडीम को‌ सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता

खेतड़ी : छात्र संगठन एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी खेतड़ी को राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय को बंद न करने की मांग को लेकर SFI के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सोपा बताया सरकार को बंद न करने की जगह विद्यालय में सुधार किया जाना चाहिए।महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए उपखंड अधिकारी को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सोपा।

SFI जिला संयुक्त सचिव पायल नायक ने बताया की पिछली सरकार ने प्रदेश में महात्मा गांधी नाम से अंग्रेजी विद्यालय शुरू किए थे। जिनको वर्तमान सरकार बंद करने के लिए विज्ञप्ति जारी बोल रही हैं अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर और अध्यापकों का भाव है इसलिए उनको हिंदी माध्यम में कन्वर्ट किया जाएगा। अगर हिंदी माध्यम में कन्वर्ट करते हैं तो उसमें भी इंफ्रास्ट्रक्चर और अध्यापकों की ही जरूरत पड़ेगी इसलिए वर्तमान सरकार को अपनी जिम्मेवारी समझते हुए और शिक्षा के स्तर को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को आगे बढ़ना चाहिए आने वाला समय अंग्रेजी का भी है और देश का भविष्य विद्यार्थियों युवाओं मे है। उन विद्यालय को बंद करने की वजह उनकी हालत सुधारी जाए जो कमियां हैं उनमें सुधार किया जाए।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजन लाल सैनी ने बताया कि उन विद्यालयों की तथ्यात्मक जांच करवाई जाए क्योंकि बहुत से ऐसे विद्यालय हैं जिनमे एक–एक सीट के लिए 30 से 40 आवेदन तक आते हैं, लेकिन बच्चों को सीट कम होने की वजह से प्रवेश नहीं मिल रहा तो सरकार उनकी स्थिति को सुधारे। जिससे ग्रामीण अंचल किसान मजदूर आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवारों के बच्चे भी अंग्रेजी पढ़ सके और यदि सरकार ने इन स्कूलों को बंद किया तो छात्र संगठन एसएफआई आने वाले दिनों में आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की रहेगी।

इस दौरान छात्र संगठन के पदाधिकारी सीमा सैनी, सोनू सोनी, रिंकू कुमारी, सत्येंद्र निर्वाण, अभिषेक गोठवाल, प्रकृति, प्रियंका सैनी, सुरेश, आशीष, मनीषा गोठवाल, लोकेश सिंघल, शिवानी, दीपेंद्र सिंह, निशांत सिंह, दीपक शर्मा गोरीर, सरिता कुमारी सैनी, अनु,निक्की, अंकित, हिमांशु गौरीर छात्र- युवा मौजूद रहे।

Related Articles