[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मां स्कूल में कुक, बेटी 12वीं की टॉपर; Rajasthan की Prachi Soni को मिले 500/500 नंबर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटाटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मां स्कूल में कुक, बेटी 12वीं की टॉपर; Rajasthan की Prachi Soni को मिले 500/500 नंबर

Rajasthan Board 12th Result 2024 Topper Prachi Soni: राजस्थान बोर्ड ने 20 मई को 12वीं का परिणाम जारी किया, जिसमें अलवर की प्राची सोनी ने बाजी मारी है। प्राची की मां स्कूल में खाना बनाती हैं और प्राची ने इंटरमीडिएट में फुल मार्क्स हासिल करके इतिहास रच दिया है।

Rajasthan Board 12th Result 2024 Topper Prachi Soni: राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में खैरथल की प्राची सोनी ने इतिहास रच दिया है। अलवर के पास स्थित खैरथल के किशनगढ़ रोड़ स्थित एक्सिस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा प्राची ने 500 में से 500 अंक लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम की छात्रा प्राची ने पूरे 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उनके सभी पांच सब्जेक्ट हिंदी, इंग्लिश, केमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स में 100 में से 100 नंबर आए हैं। ऊपर आप प्राची की मार्कशीट देख सकते हैं। प्राची ने बताया कि वह आईएएस अफसर बनना चाहती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिवार के लोगों को दिया।
प्राची के पिता नरेंद्र कुमार सोनी बैंक में काम करते हैं जबकि मां बेबी हाउसवाइफ हैं। प्राची ने बताया कि वो प्रतिदिन 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी। लगातार पढ़ाई जारी रखी। कभी नहीं छोड़ी। पढ़ाई के अलावा किसी अन्य चीज को प्राथमिकता नहीं दी। उन्होंने कहा कि टीचरों ने मुझे पढ़ाई के साथ मेरे डाउट्स क्लियर करने में मदद की। मुझे यह तो पता था कि मेरे अच्छे नंबर आएंगे लेकिन टॉप करने का अंदाजा नहीं था। सोचा नहीं था कि सबमें 100 में से 100 आ जाएंगे।
राजस्थान बोर्ड सेकेंड टॉपर तरुणा चौधरी
वहीं बाड़मेर की तरुणा चौधरी ने राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सेकेंड टॉप किया है। उन्होंने 99.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उनके 500 में से 499 नंबर आए। तरुणा भी साइंस स्ट्रीम की छात्रा हैं। तरुणा बाड़मेर के मयूर नोबल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा हैं। तरुणा के इंग्लिश में 99 नंबर है। शेष विषयों में हिंदी, फिजिक्स, केमिस्टी व मैथ्स सबमें 100 में से 100 हैं।
आरबीएसई 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 96.88 फीसदी, राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट 97.73 फीसदी और कॉमर्स का रिजल्ट 98.95 फीसदी रहा। वहीं राजस्थान बोर्ड वरिष्ठ उपाध्याय में 94 फीसदी बच्चे पास हुए। संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया। चुनाव आचार संहिता लगे होने के कारण शिक्षा मंत्री मदन दिलावर राजस्थान बोर्ड रिजल्ट जारी नहीं कर सके।

Related Articles