141 वें दिन भी धरना जारी : शेखावाटी क्षेत्र की बर्बादी पुरे देश के लिए हानिकारक है। उपाय सिर्फ पानी
141 वें दिन भी धरना जारी : शेखावाटी क्षेत्र की बर्बादी पुरे देश के लिए हानिकारक है। उपाय सिर्फ पानी

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज 141 वें दिन भी जारी रहा। धरने पर शामिल होने आई सुमन व मनोज का कहना है हमारे पशु व जीवजन्तु सब प्यासे मर रहे हैं। सरकार ने हमारी समस्या पानी की है, ये आजतक अनिवार्य कोटे में ही क्यों नहीं लिया है आखिर कब तक संज्ञान में लेगी। हमारी खेती, पशु धन, सब नष्ट भ्रष्ट हो गया है हमें सरकार किस लेवल पर लेजाना चाहती है। पानी की व्यवस्था ही नहीं कर सकती तो क्या राज करेंगे हमारे हिसाब से तो स्तीफा देना ही शोभाजनक रहेगा इनको राज चलाने का तजुर्बा नहीं है।
धरने को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के बजरंग बराला विजेंद्र शास्त्री ने भी कहा सरकार को पानी देना चाहिए अन्यथा हम बर्बाद होती शेखावाटी धरा की इस माटी को तिलक लगाकर इसे लज्जित होने से बचाने के लिए किसी भी हद को पार कर जाऐंगे। शेखावाटी यदि ध्वस्त हुआ तो पुरे देश में प्रभाव पडेगा । यहाँ के, सेठ साहुकारों से लेकर, जवान, किसान, खनिज सब देश के विकास के लिए काम आया है।
धरने पर आ आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ,कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, लोक कलाकार विजेंद्र शास्त्री, शेरसिंह मेघवाल, फूलचन्द योगी, सोमवीर हीरवा, शेरसिंह जांगिड, प्रवीण कुमार, आदित्य कुमार, सीताराम नेहरा, मनोज देवी, सुमन देवी, श्रवणी देवी, सौरभ, करण ,जयन्त, जयसिंह, सतवीर चाहर, राजेश, सुनिल, मनोज, महेन्द्र, सन्त कुमार, आदि उपस्थित रहे