[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

140 वें दिन भी धरना जारी : दोनों बेटियों के लगन का समय सरकाकर धरने पर बैठा किसान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

140 वें दिन भी धरना जारी : दोनों बेटियों के लगन का समय सरकाकर धरने पर बैठा किसान

140 वें दिन भी धरना जारी : दोनों बेटियों के लगन का समय सरकाकर धरने पर बैठा किसान

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान सतपाल चौधरी की अध्यक्षता में आज 140 वें दिन भी जारी रहा। किसानों का जोश नहर आन्दोलन में देखते ही बनता है कि सतपाल ने अपनी दो बेटियों के लगन का समय आगे पिछे कर लिया लेकिन धरने में आकर अध्यक्षता करने में नहीं चूके। वहीं दूसरी तरफ से धरने पर पधारे युवा किसान सुमेर सिंह सिरसला व विद्यादेवी किढवाना ने कहा कि पानी की समस्या जो बखान कर रहे है उससे तो कहीं ज्यादा है। सरकार चेतना कर पानी दे वरना धरना रहेगा और हम किसान सभी अपनी ज्यान दे देंगे। और क्या कर सकते हैं हम मर जाऐंगे पर पिछे नही हटेगा किसान व आमजन प्यासा मर रहा है पशुधन सब बर्बाद हुआ है हमारा, कुछ भी तो नहीं रहा जनधन सब खत्म हुआ है।

यदि पानी की प्यास बढती है तो टैंकर डलवाई का आठ सौ से हजार रुपये तक लेते हैं। उपर से पानी का ब्लैक होने लगा है। हमारे समझ में ये नहीं आता है जो काम सरकारों को खुदबखुद बहुत ही पहले करना चाहिए था उसके लिए जनता सड़क पर क्यों आने को मजबूर है। क्या यही है सरकारों का दायित्व या कहीं ओर से आयेगा पानी और सरकार में बैठे जिम्मेदारों का काम नहीं है ये इनका काम तो मजे लुटो और मौज कऱो। लेकिन हम आगाह करना चाहते हैं कि बहुत ही गुस्से में है शेखावाटी जनमानस मरने मारने पर उतारू हो सकेंगे यदि सकारात्मक कदम सरकार ने नहीं रखा तो।

धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, राजवीर, सुनिल महीपाल, लखमीचंद नोहर, बबली चाहर ,बनवारीलाल, सुरेन्द्र गाडाखेडा, अशोक तोलासेही, कृष्ण सैनी, धर्मपाल शैदपुर, सतवीर चाहर, राजवीर सिंह, सौरभ, करण जयन्त , जयसिंह, मनोज, महेन्द्र, मनोहर, चिडियां देवी, सुनिता देवी, व रुपादेवी, राजेश चाहर, जगराम आदि उपस्थित रहे।

Related Articles