मोहिनी एकादशी पर की गौ-माताओकी सेवा
मोहिनी एकादशी पर की गौ-माताओकी सेवा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा डॉक्टर एस के भार्गव के सौजन्य से गौपाल गऊ शाला में गौ माताओ को हरी सब्जियां खिलाईं गई। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक वीर डॉ एस एन शुक्ला एवं वीर डॉ एस के भार्गव अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्याम सुंदर जालान, वीर प्रदीप शुक्ला एवं काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।