गुढ़ागौड़जी में कैंपर-ट्रेक्टर सवार युवकों ने दिनदहाड़े फैलाई दहशत:खेत में घुसकर तारबंदी हटाई, महिला पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास
गुढ़ागौड़जी में कैंपर-ट्रेक्टर सवार युवकों ने दिनदहाड़े फैलाई दहशत:खेत में घुसकर तारबंदी हटाई, महिला पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

गुढ़ागौड़जी : झुंझुनूं में दिनदहाड़े खेत में कैंपर और ट्रेक्टर घुसा कर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खेत में लगे तारबंदी के पिलर हटा दिए और महिला पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाश दिनदहाड़े खेत में घुसकर दहशत फैलाते नजर आ रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के छऊ गांव में 15 मई को हुई। इस संबंध में छऊ निवासी दीपक कुमार पुत्र बहादुर सिंह की ओर से 17 मई को थाने में रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि 15 मई को करीब सुबह 7 बजे हमारे ही गांव का संदीप कुमार दड़ीया व पांच से सात अन्य लोग कैंपर गाड़ी व ट्रेक्टर में सवार होकर आए। उन्होंने आते ही खेत की तारबंदी के पोल तोड़ दिए और खेत के अंदर गाड़ियां घुमाने लगे।

उन्होंने गाड़ियां घुमाकर खौंफ पैदा करने की कोशिश की। जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो कैंपर ऊपर चढाने का प्रयास कर जान से मारने की कोशिश की। उनके साथ शामिल दो महिलाओं ने मेरी मां के साथ मारपीट भी की। जिससे मां के शरीर पर काफी जगह चोटें आई है। दीपक कुमार ने बताया- ये लोग पहले भी 2 बार हमारे खेत में घुसकर दहशत फैला चुके है और लगातार परेशान कर रहे है। गुढ़ागौड़जी थाना सीआई राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही मामले की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।