[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पिलानी के गांव काजड़ा में हटाया अतिक्रमण:सड़क की बढ़ेगी चौड़ाई, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

पिलानी के गांव काजड़ा में हटाया अतिक्रमण:सड़क की बढ़ेगी चौड़ाई, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने की कार्रवाई

पिलानी के गांव काजड़ा में हटाया अतिक्रमण:सड़क की बढ़ेगी चौड़ाई, सार्वजनिक निर्माण विभाग ने की कार्रवाई

पिलानी : पिलानी के गांव काजड़ा में सूरजगढ़ चुंगी से बेरी तक बनाए जा रहे सड़क मार्ग की चौड़ाई बढाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही।

सूरजगढ़ चुंगी से वाया काजड़ा, डुलानिया, लीखवा, छापड़ा होते हुए बेरी तक की इस सड़क को टू लेन सड़क बनाया जा रहा है। टू लेन की इस सड़क की चौड़ाई कुल 23 फीट निर्धारित की गई है। हालांकि कुछ बिंदु इस सड़क मार्ग पर ऐसे हैं, जहां सड़क की चौड़ाई कम रह जाती है। कच्चे-पक्के निर्माण की वजह से जहां सड़क की चौड़ाई कम है, वहां पिछले 2 दिन से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि सार्वजनिक निर्माण विभाग पिलानी ने लगभग 3 माह पहले ग्राम काजड़ा व ग्राम भांपर में अतिक्रमण क्षेत्र को लाल स्याही से चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों से अपील जारी की थी। काजड़ा ग्राम पंचायत कार्यालय के ज़रिए भी अतिक्रमियों को नोटिस दिया गया था। नोटिस मिलने के बावजूद लोगों ने टू लेन सड़क क्षेत्र से अतिक्रमण नहीं हटाये, जिस पर पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।

पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता दिनेश पंघाल के नेतृत्व में विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत काजड़ा सरपंच मंजु तंवर व ग्राम विकास अधिकारी कपिल कुमार और ग्रामीणों की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमणों को हटाया है।

कार्रवाई के दौरान काजड़ा में पूर्व सरपंच राजेंद्र शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, विष्णु शर्मा, पीयूष मेडिकल स्टोर, सुरेन्द्र छिरुष, काजड़ियों का नोहरा, जयप्रकाश भड़िया, पंडित शिवकुमार शर्मा, सुदर्शन शर्मा, नंदकिशोर सैनी, जयप्रकाश, सुनील सेन, किशनलाल, शिवकुमार शर्मा, संतु सिंह, हरफूल सिंह, सांवरमल शर्मा, राजेश कुमार कुमावत के अतिक्रमणों को हटाया गया।

Related Articles