[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

138 वें दिन धरना जारी : हरियाणा को जाने वाला खनिज व गैस पाइपलाइन बन्द यदि पानी नहीं मिला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

138 वें दिन धरना जारी : हरियाणा को जाने वाला खनिज व गैस पाइपलाइन बन्द यदि पानी नहीं मिला

138 वें दिन धरना जारी : हरियाणा को जाने वाला खनिज व गैस पाइपलाइन बन्द यदि पानी नहीं मिला

चिडावा : चिडावा-सिघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर मांग रहे किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले कामरेड देवकिनदंन बसेरा की अध्यक्षता में आज 138 वें दिन भी जारी रहा। धरने को सम्बोधित करते हुए किसान सभा के जिला महामन्त्री मदनसिंह, अलसीसर के देवकिनदंन बसेरा का कहना है कि आचार संहिता के तुरंत बाद किसनों का आन्दोलन बड़ा किया जाऐगा। हमारे हक का पानी जब हरियाणा काम में ले रहा और दे नहीं रहा है। तो राजस्थान के क्षेत्र में से होते हुए उनकी गैस पाइपलाइन बन्द हो जाऐगी। यहाँ से जानेवाला खनिज बन्द तथा हरियाणा में जाने वाला हर रास्ता बन्द कर दिया जाऐगा।

सरकार समय रहते चेतले तो आने वाली इन किसान आपदाओं से बचाव किया जा सकता है वरना ये शेखावाटी क्षेत्र तो परेशानी झेललेगा लेकिन क्या फायदा होने की उम्मीद है हरियाणा व केन्द्र सरकार के लिए जिन लोगों को पानी रोक कर भी कोई खास फायदा नही है तो पानी सरकार के माध्यम से दे दें तो बहुत ही अच्छा है वरना पानी के लिए अबकी बार कुछ भी अनर्थ होना सम्भव है। हरियाणा पहुँच गया यहाँ का किसान तो वापसी नहीं करेगा वहीं रहेगा और खेती करेंगे जबरजस्ती तब ना हरियाणा सरकार के बस में रहेगा और ना केन्द्र सरकार के।

इसी तरह धरने को सम्बोधित करते हुए अन्य किसान प्रतिनिधि किसान नेता बजरंग बराला, विजेंद्र शास्त्री, महेश चाहर, राजेन्द्र सिंह, सुनिता खेदड, प्रभुराम माली, लीलाधर, सुनिल महीपाल, जयन्त चौधरी, मीनु, सत्यवीर चाहर, नितेश, किरण सैनी, रेनी यादव, सुभिता देवी, सुनिल सोनी, मुकेश जांगिड, सतपाल चाहर, सौरभ, करण, जयसिंह, मनोज, महेन्द्र, राजवीर आदि उपस्थित रहे।

Related Articles