[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

परिंदों के लिए परिंडा अभियान की हुई शुरुआत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

परिंदों के लिए परिंडा अभियान की हुई शुरुआत

परिंदों के लिए परिंडा अभियान की हुई शुरुआत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा  

फतेहपुर : कस्बे में संचालित सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट फतेहपुर इकाई द्वारा हर बार की भांति इस बार भी गर्मी के मौसम को देखते हुए बेजुबान पंछियों के लिए परिंडा अभियान की शुरुआत गुरुवार सारनाथ आश्रम गंगोरिया कुआं में बिस परिंडे लगाकर की गई । मुख्य अतिथि , माया जांगिड़ लोक सेवा केंद्र ट्रस्ट महिला प्रमुख थी । माया जांगिड़ ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए अधिक से अधिक परिंडे लगाने और उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी लेने के लिए कहा ।

प्रभारी राजकुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट द्वारा हर बार की भांति इस बार भी पूरे शेखावाटी में बेजुबान पंछियों के लिए परिंडा अभियान की शुरुआत की जाती है वही ट्रस्ट के उपाध्यक्ष गोविंद सेन ने बताया की आमजन को इस अभियान से जोड़कर कस्बे के अलग अलग वार्डो में यह अभियान पूरी गर्मी के मौसम में चलाया जाएगा । आज के इस कार्यक्रम में लोक सेवा ज्ञान मंत्र ट्रस्ट महिला मोर्चा प्रमुख माया जांगिड़ सरोज बियाला प्रेमलता प्रियंका प्रजापत पूजा जांगिड़ सीमा चोटिया निखिल प्रजापत, राधा बियाला ममता बियाला दिनेश बियाला पार्षद गोविंद सेन राजकुमार सैनी गणमान्य गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles