[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेत में लगी आग से जला किसान का आशियाना:50 हजार रुपए नकद और घरेलू सामान जला, आसपास के लोगों ने पाया आग पर काबू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेत में लगी आग से जला किसान का आशियाना:50 हजार रुपए नकद और घरेलू सामान जला, आसपास के लोगों ने पाया आग पर काबू

खेत में लगी आग से जला किसान का आशियाना:50 हजार रुपए नकद और घरेलू सामान जला, आसपास के लोगों ने पाया आग पर काबू

चूरू : जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में भावनदेसर सड़क मार्ग पर बुधवार शाम एक खेत में बने झोपड़े में आग लग गयी। झोपड़े में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर आसपास के खेतों में रहने वाले लोगों की भीड़ लग गई। आगजनी की घटना में किसान के 50 हजार रुपए नकद, बीज और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

घटना के अनुसार राजलदेसर के वार्ड 26 निवासी गोपाल मेघवाल अपने खेत में ट्यूबवेल बनाकर कृषि का कार्य करता है। वर्तमान में गेहूं की फसल की बुआई की हुई थी। बुधवार को गोपालराम खेत से राजलदेसर अपने घर पर आया हुआ था। खेत में उसकी पत्नी कमला थी। वह घरेलू काम कर रही थी। इसी दौरान खेत में बने चार झोपड़ों में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे झोपड़ों में रखे हजारों रुपए के राशन का सामान, कपड़े और 50 हजार रुपए नकद सहित घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर पानी डालकर काबू पाने का प्रयास किया। मगर जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक झोपड़ों में रखा सामान जल चुका था। झोपड़े में सोने-चांदी के आभूषण भी रखे हुए थे, जो भी जल गए।

Related Articles