बड़े हकीम साहब की दरगाह में चादर पेश की
बड़े हकीम साहब की दरगाह में चादर पेश की

सीकर : बड़े हकीम साहब की दरगाह पर बुधवार को 26वीं चादर पेश की गई। इससे पहले मोहल्ला कुरैशियान से मोहम्मद असलम पीर साहब के घर से लवाजमा हर साल की भांति शाही तरीके से बग्गी बैंड और गाजे-बाजे के साथ रवाना हुआ। कार्यक्रम में नदीम अहमद, सजाउद्दीन, असलम, मोहम्मद मोहम्मद खीजर, मो. इकराम पठान, रामस्वरूप हर्ष, मुकेश नागा सहित कई लोग मौजूद थे।