बंधक बनाकर छह घंटे तक पीटते रहे बदमाश:शव को बूढ़ी मां के पास फेंक गए, पड़ोसियों से बोले इसको दवा दिला देना
बंधक बनाकर छह घंटे तक पीटते रहे बदमाश:शव को बूढ़ी मां के पास फेंक गए, पड़ोसियों से बोले इसको दवा दिला देना

झुंझुनूं : एक 60 साल की मां का बदमाशों ने बुढ़ापे का सहारा छीन लिया। उसके बेटे को इतना मारा की जान चली गई। बदमाश मार कर घर के अंदर पटक गए। घटना के बाद से गांव में दहशत है। घटना मंगलवार की है। सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बलोदा गांव में बदमाशों ने इसी गांव के रामेश्वर(27) पुत्र हनुमान का दिन दहाडे़ घर के बाहर से अपहरण कर लिया। इसके बाद एक हवेली में ले जाकर बंधक बनाकर 6 घंटे तक पीटते रहे। जब मर गया तो उसे घर के अंदर पटक गए।

घर पर सुलाकर बोले, दवा दे देना
ग्रामीणों के मुताबिक बदमाश जब रामेश्वर को मृत अवस्था में कैंपर गाड़ी में लेकर उसके घर आए तो साथ में एक गद्दा भी लेकर आए थे। उन्होंने पहले गद्दा घर में रखा। उसके ऊपर रामेश्वर का शव रख दिया। इस दौरान पड़ोसी भी पहुंच गए। दबंग यह यह कहकर चले गए कि इसको दवा दिला देना।
सवामणी में जाने के लिए निकला था घर से
रामेश्वर मंगलवार सुबह काम से लौटने के बाद सवामणी में जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन घर से निकलते ही बदमाश कैंपर गाड़ी में अपहरण कर ले गए। एक हवेली में बंधक बनाकर 6 घंटे तक लाठी- डंडो से मारपीट करते रहे। जब तक मारते रहे जब तक उसकी जान नहीं निकली।
रामेश्वर गांव में बनी गोशाला में काम कर घर की जिम्मेदारी निभा रहा था। एक बड़ा भाई है जो अपनी पत्नी के साथ नीमकाथाना में रहकर मजदूरी करता है। घर में रामेश्वर और उसकी बूढ़ी मां ही रहती थी। पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। बेटे की मौत हो जाने से उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस की लापरवाही ने छीना मां का सहारा
हादसे के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं। एक ग्रामीण ने डरते हुए बताया कि ये बदमाश आए दिन गांव में वारदात को अंजाम देते रहते हैं। डर इतना है कि कोई भी इनके खिलाफ शिकायत की हिम्मत नहीं जुटा पाता। इससे पहले भी इन्ही बदमाशों ने सरपंच पति पर जानलेवा हमला कर दिया था। हाथ पांव तोड़ दिए थे। लेकिन पुलिस की ओर इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई थी। जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा
बुधवार को मृतक रामेश्वर का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें चिंटू पुत्र महावीर, पर्वत पुत्र पवन , सुखा, प्रवीण उरीका, चिंटू सहित एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दी है। ये सभी आदतन बदमाश हैं। डी गैंग से जुडे़ हुए हैं। शराब के कारोबार में लिप्त हैं।