स्कूली बच्चों के लिए निःशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर कल होगा आयोजित
स्कूली बच्चों के लिए निःशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर कल होगा आयोजित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : नर नारायण पारीक सेवा समिति व वंश फाउंडेशन द्वारा बुधवार को स्कूली बच्चों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा व परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। वंश फाउंडेशन के सचिव रमाकांत पारीक ने बताया कि स्व वंश पारीक के जन्मदिन पर उनकी स्मृति में शहर की कर्नल जेपी जानू स्कूल में स्कूली बच्चों की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य की जांच कर परामर्श व दवाई वितरित की जाएगी। 15 मई को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होने वाले शिविर में बीडीके अस्पताल के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भांबू, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ शर्मा, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कुलदीप छाबा और होम्योपैथी विशेषज्ञ फिजिशियन डॉ रमेश यादव स्कूली बच्चों की जांच करेंगे। सचिव पारीक ने बताया कि शिविर में फाउंडेशन की ओर से दवा निशुल्क जांच भी की जाएगी। इसी तरह फाउंडेशन की ओर से स्कूली बच्चों को दूसरों की मदद की शपथ भी दिलाई जाएगी।