शिक्षा विभाग में नवाचारों को लेकर ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित
समन्वित प्रयासों से करें कार्य - राजेंद्र कुमार

झुंझुनूं : मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलसीसरराजेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में अलसीसर ब्लॉक के संस्था प्रधानों की बैठक का आयोजन पंचायत समिति सभागार में किया गया जिसमें प्रवेश उत्सव अभियान, नामांकन अभिवृद्धि, निशुल्क पाठ्यक्रम पुस्तक वितरण, एमडीएम, मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना पर चर्चा, परीक्षा परिणाम, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम, ऑनलाइन उपस्थिति, यू डाइस, महात्मा गांधी विद्यालय प्रवेश प्रक्रिया, ज्ञान संपर्क पोर्टल, शाला सम्मेलन, सेनेटरी नैपकिन, जिला डाटा एंट्री फीडिंग पर गहनता से विचार विमर्श
किया गया।
इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार खींचड़ ने उपस्थित समस्त पीईईओ /संस्था प्रधानों को निर्देशित किया कि सभी कार्यक्रमों में मिलजुल कर समन्वित प्रयास करते हुए अपने ब्लॉक को हर एक गतिविधि एवं कार्यक्रम में अग्रणी रखना है। इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य करना अति आवश्यक है। इस अवसर पर संस्था प्रधानों ने विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनीता यादव ने विभाग के विभिन्न आयामों एवं योजनाओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने सभी संस्था प्रधानों को नेशनल ग्रीन कर योजना, ग्रीष्मकाल में आयोजित विभिन्न शिविरों, कमिश्नर्स कोर्स, कोटामनी, ग्रुप पंजीकरण, स्काउट गाइड गतिविधियों का प्रभावी संचालन, संस्था प्रधान के दायित्व एवं कर्तव्य से अवगत करवाते हुए कहा कि राजस्थान प्रदेश में झुंझुनूं जिले की स्काउट गाइड एक विशेष स्थान रखती है। इस हेतु हमें समन्वित प्रयास करते हुए अपने विद्यालय के बालक बालिकाओं को सुसंस्कारित करने हेतु स्काउट गाइड संगठन से जोड़कर उनकी योग्यता अभिवृद्धि करें और स्काउट गाइड्स को राज्य पुरस्कार राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त करने में अपना विशेष योगदान दें। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एसीबीईओ सुनीता यादव,प्रधानाचार्य नवीन गढ़वाल,प्रधानाचार्य अरविंद चाहर, उप प्रधानाचार्य राकेश झाझडिया ने विभिन्न विषयों पर वार्ता प्रस्तुत की तथा प्रधानाचार्य राजेंद्र कपूरिया, बलबीर ढाका, दुर्गा, राजेश मील,राधेश्याम जीनागल सहित ब्लॉक के सभी पीईईओ उपस्थित रहे।