[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना सरकारी हॉस्पिटल में पकड़ा मोबाइल चोर:लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया, सोते हुए लोगों के जेब से निकालता था फोन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

नीमकाथाना सरकारी हॉस्पिटल में पकड़ा मोबाइल चोर:लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया, सोते हुए लोगों के जेब से निकालता था फोन

नीमकाथाना सरकारी हॉस्पिटल में पकड़ा मोबाइल चोर:लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया, सोते हुए लोगों के जेब से निकालता था फोन

नीमकाथाना : इन दिनों नीमकाथाना में चोरी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है। कपिल जिला हॉस्पिटल से चोरी करते युवक को पकड़ा है। हॉस्पिटल प्रशासन और लोगों ने पकड़ कर युवक को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।

पीड़ित बलराम गुर्जर ने बताया कि पत्नी की डिलीवरी हुई थी और बच्चे को डॉक्टरों ने PNC वार्ड में भर्ती किया था। वह वार्ड के बाहर सो रहा था, तभी रविवार सुबह एक युवक जेब से मोबाइल निकाल लिया। युवक जैसे ही मोबाइल चुरा कर भागने लगा तो लोगों ने युवक को पकड़ लिया। घटना को लेकर मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। पीएमओ डॉ. कमल शेखावत को घटना की सूचना दी गई। आरोपी से मोबाइल बरामद कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।

पीएमओ ने बताया कि चला निवासी विजय प्रकाश युवक का मोबाइल फोन चोरी करते हुए पकड़ा गया है। पीड़ित ने युवक के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। घटना को लेकर हॉस्पिटल के गार्ड को भी सतर्क किया गया है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।

Related Articles