विश्व मातृ दिवस मनाया
विश्व मातृ दिवस मनाया

खेतड़ी : कस्बे की एम.एल.एस. पब्लिक स्कूल खेतड़ी में विश्व मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मोहित सक्सेना ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मोहित सक्सेना ने बताया कि मां के कर्ज को कोई भी नही चुका सकता, बच्चो की सबसे बड़ी गुरु मां होती है। इस दौरान बच्चों ने कार्ड बनाये व मातृ शक्ति पर कविताओं का वाचन किया। नीलम सक्सेना ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर मुनेश कुमार, ज्योति शर्मा , दीपाली सोढा, मनीषा देवी, भूमिका राठौड़ सहित नन्हे मुन्ने बच्चे व स्टाफ मोजुद था।