[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सार्वजनिक ट्यूवबैल से दबंगों का कब्जा हटवाया:दो साल के गांव के कुछ लोग कर रहे थे निजी इस्तेमाल; तारबंदी हटवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सार्वजनिक ट्यूवबैल से दबंगों का कब्जा हटवाया:दो साल के गांव के कुछ लोग कर रहे थे निजी इस्तेमाल; तारबंदी हटवाई

सार्वजनिक ट्यूवबैल से दबंगों का कब्जा हटवाया:दो साल के गांव के कुछ लोग कर रहे थे निजी इस्तेमाल; तारबंदी हटवाई

सूरजगढ : झुंझुनूं की सूरजगढ पंचायत के काजड़ा ग्राम में ताराबंदी कर सार्वजनिक ट्यूबवैल पर किए गए कब्जे को हटवा दिया गया। शनिवार को काजड़ा सरपंच मंजू तंवर व पटवारी बृजमोहन सिंघल मौके पर पहुंचे। ट्यूवबैल पर कब्जा कर रखे लोगों को समझाया और तारबंदी हटावाई।

​​​​​​​गौरतलब है कि इस ट्यूबवैल पर पिछले दो साल से गांव के कुछ लोगों ने तारबंदी कर कब्जा कर लिया था। इससे ग्रामीणों को इसके पानी का फायदा नहीं मिल रहा था। परेशान होकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर ट्यूबवैल से तारबंदी हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया था।

ग्रामीणों ने कब्जा नहीं हटाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसके बाद आज सरपंच, पटवारी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझा बुझाकर तारबंदी को हटवा दिया। सरपंच ने बताया कि सार्वजनिक ट्यूवबैल पर ताराबंदी कर कब्जा करने की जानकारी सामने आई थी। पटवारी व अन्य अधिकारियां के साथ मौके पर पहुंचकर समझाइश कर तारबंदी हटवा दी।

Related Articles