झुंझुनूं : सीतसर स्थित द टैगोर स्कूल की गुंजन का नेशनल किक बॉक्सिंग के लिए चयन हुआ है। स्कूल निदेशक तरुण अहलावत ने बताया कि सीकर में आयोजित पांचवीं राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गुंजन पुत्री सुखवीर सिंह ने गोल्ड मेडल जीता है। गुंजन ने अंडर-14 किक बॉक्सिंग में सफलता प्राप्त की। गुंजन अब 21 से 26 मई तक पूणे में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होगी। स्कूल लौटने पर गुंजन का माला पहनाकर सम्मान किया। एकेडमिक डायरेक्टर नेहा शर्मा, प्रिंसिपल सुमेर सिंह झाझड़िया मौजूद थे।