स्काउट हमे सहयोग सद्भावना एवं सेवा सिखाता है : महला
स्काउट हमे सहयोग सद्भावना एवं सेवा सिखाता है : महला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वाधान में हरकोरी देवी महिला महाविद्यालय झुंझुनूं में चल रहे सात दिवसीय स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन बेसिक प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण करने एडीईओ माध्यमिक उम्मेद सिंह महला पहुंचे। एडीईओ महला ने कहा कि स्काउट हमें सहयोग सद्भावना और सेवा सिखाता है उन्होंने कहा स्काउट सेवा और समर्पण का दूसरा नाम है इसलिए यहां से प्रशिक्षित शिक्षक अपने अपने विद्यालय में जाकर स्काउटिंग की गतिविधियां सक्रिय रूप संचालित करें। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप इशरवाल ने कहा कि वर्तमान दौर में शिक्षा और समाज के प्रेशर के बीच छात्र तनाव महसूस कर रहे हैं इसलिए शिक्षक स्काउटिंग के माध्यम से खेल-खेल में उनको बहुत कुछ आसानी से सिखा सकते हैं। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के सहायक जिला सचिव सुदीप कुमार ने कहा कि स्काउटिंग के माध्यम से देश प्रेम, समाज सेवा एवं मानव सेवा के गुण विकसित होते हैं इसलिए प्रत्येक शिक्षक को चाहिए कि वह विद्यालय में सक्रिय रूप से स्काउटिंग की गतिविधियां चलाएं।
इस अवसर पर महिमा चौधरी, जयप्रकाश आलडिया, गुलाब सिंह, धर्मवीर, दिनेश नेहरा, महेश गोठवाल, विक्रम सिंह, सुरेंद्र कुमार, जयसिंह, खजानी, रामनिवास, बबली स्वामी, सुनीता गुर्जर, लक्ष्मी गुर्जर, रामकला, तरुणा, सिंधी गहलोत, कृष्ण कुमार, संदीप कुमार लक्ष्मण राम, रोहिताश्व सिंह, खुशबू, आशीष, देवेंद्र, नीरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।