जानलेवा हमले के मामले में आरोपी गिरफ्तार:एक साल से चल रहा था फरार, चिड़ावा पुलिस ने की कार्रवाई
जानलेवा हमले के मामले में आरोपी गिरफ्तार:एक साल से चल रहा था फरार, चिड़ावा पुलिस ने की कार्रवाई

चिड़ावा : पुलिस ने दो युवकों पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी करीब एक साल से फरार चल रहा था।
थानाधिकारी विनोद सामरिया ने बताया कि किठाना निवासी हिमांशु ने 15 अप्रैल 2023 को थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह 14 अप्रैल 2023 की शाम 7:30 बजे अपने दोस्त रजनीश के साथ किशोरपुरा से पदमपुरा जा रहा था। बीच रास्ते में उसकी बाइक को पीछे से दूसरी बाइक पर आए आरोपियों ने टक्कर मार दी। जिससे रजनीश नीचे गिर गया।
जिसके बाद में आरोपी लोकेंद्र उर्फ लॉकी क्यामसर, वीरेंद्र उर्फ कालू क्यामसर, नरेंद्र उर्फ नीरू क्यामसर, धीरेंद्र उर्फ धीरू क्यामसर, राकेश उर्फ राका महरमपुर, सौरभ महरमपुर, जॉनी करोल, बंटी करोल व चार-पांच अन्य आरोपियों ने एक राय होकर मारपीट की। हमले के बाद रजनीश मौका पाकर फरार हो गया।
वहीं, आरोपियों ने हिमांशु के साथ मारपीट कर पटक दिया। जिससे उसे गंभीर चोट आई। आरोपियों ने हिमांशु की जेब से 15 हजार रुपए भी लूट लिए। बाद में पुलिस ने जांच के आधार पर वीरेंद्र उर्फ कालू, लोकेंद्र, बंटी मेघवंशी, राकेश उर्फ राका को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी धीरेंद्र, जॉनी और सौरभ फरार चल रहे थे। इस बीच पुलिस ने आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाधिकारी विनोद सामरिया, एसआई विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल सत्यवीर, अंकित आदि शामिल रहे।