[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:महिलाओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर फोड़े मटके, बोले- पानी की एक बाल्टी भी मुश्किल से मिलती है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:महिलाओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर फोड़े मटके, बोले- पानी की एक बाल्टी भी मुश्किल से मिलती है

पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन:महिलाओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर फोड़े मटके, बोले- पानी की एक बाल्टी भी मुश्किल से मिलती है

नीमकाथाना : नीमकाथाना जिले में गर्मी शुरू होते ही पानी के लिए भी मारामारी शुरू शुरू हो गई। मीणा की नांगल में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने दलपतपुरा सरपंच बलराम गुर्जर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर मटके फोड़े।

ग्रामीणों ने पानी की समस्या के समाधान को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीणों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।

दलपतपुरा सरपंच बलराम गुर्जर ने बताया कि मीणा की नांगल में करीब 4 साल से पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है, पानी की समस्या की समाधान को लेकर पहले भी उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

सरपंच बलराम गुर्जर ने बताया कि ग्राम मीणा की नांगल एक ट्यूबवेल लगी हुई है। उसमें भी अवैध कनेक्शन हो रखे हैं। उन्होंने बताया की मांगों को लेकर कलेक्टर से मिले और सोमवार तक का समस्या के समाधान को लेकर कलेक्टर ने आश्वासन दिया है।

ग्रामीण महिला अंजू देवी ने बताया कि गांव में 300 घर है उनमें करीब 3 हजार घरों की आबादी है। एक बाल्टी भी पानी की नही मिलती है। सभी ग्रामीण पानी लाने के लिए दूर दराज जाते हैं। अवैध कनेक्शन के लिए भी कई बार शिकायत दर्ज करवाई लेकिन किसी ने नही सुनी।

Related Articles