[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आपणी सखी टीम ने सिलेंडर में लगी आग बुझाई:गीला कपड़ा डालकर पाया काबू, चाय बनाते समय लगी आग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आपणी सखी टीम ने सिलेंडर में लगी आग बुझाई:गीला कपड़ा डालकर पाया काबू, चाय बनाते समय लगी आग

आपणी सखी टीम ने सिलेंडर में लगी आग बुझाई:गीला कपड़ा डालकर पाया काबू, चाय बनाते समय लगी आग

चूरू : चूरू शहर के पंखा सर्किल रतनगढ़ रोड पर बुधवार को आपणी सखी पुलिस टीम की सक्रियता के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। सिलेंडर में आग लगने पर मौके पर हड़कंप मच गया। लोग इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान आपणी सखी टीम के एएसआई बेजुलाल अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। जिनकी नजर सड़क पर इधर उधर भाग रहे लोगों पर पड़ी। जिन्होंने तुरन्त अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सिलेंडर पर गीला कपड़ा डालकर आग पर काबू पाया।

एएसआई बेजुलाल ने बताया कि बुधवार सुबह वह मुख्य सब्जी मंडी से पंखा सर्किल की ओर से गश्त कर रहे थे। तभी पंखा सर्किल पर रतनगढ़ रोड पर उनको सड़क पर लोग इधर उधर भागते नजर आए। सड़क पर सिलेंडर में आग लग रही थी। एएसआई बेजुलाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एएसआई बेजुलाल ने एक सब्जी की दुकान से जूट की बोरी को खाली करवाया। जिसको पानी में भिगोकर सिलेंडर पर डाला। काफी मशक्कत के बाद सुलगते हुए सिलेंडर पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी का पता करने पर सामने आया कि पंखा सर्किल के पास श्यामपुरा निवासी प्रताप सिंह की किराना की बड़ी दुकान है। जिस पर स्टाफ के लिए चाय बनाने के लिए सिलेंडर और चूल्हा रखा हुआ है। बुधवार को स्टाफ के लिए चाय बनाई जा रही थी। इसी दौरान सिलेंडर लीक हो गया। जिससे सिलेंडर और चूल्हे दोनों में आग लग गई। इसके चलते चूल्हे सहित सिलेंडर को सड़क पर फेंक दिया, लेकिन आपणी सखी टीम की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया। आग बुझाने वाली टीम में एएसआई बेजुलाल, हेड कॉन्स्टेबल लक्ष्मी, कॉन्स्टेबल शारदा, द्रौपदी, शबनम और ड्राइवर नीरज भी शामिल रहे।

Related Articles