[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हॉस्पिटल में बेटी के सामने डॉक्टर पर हमला:बेटे को दिखाने के दौरान आरोपी ने की थी बहस, दो घंटे बाद लाठी लेकर पहुंचा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजसमंदराजस्थानराज्य

हॉस्पिटल में बेटी के सामने डॉक्टर पर हमला:बेटे को दिखाने के दौरान आरोपी ने की थी बहस, दो घंटे बाद लाठी लेकर पहुंचा

हॉस्पिटल में बेटी के सामने डॉक्टर पर हमला:बेटे को दिखाने के दौरान आरोपी ने की थी बहस, दो घंटे बाद लाठी लेकर पहुंचा

राजसमंद : बेटे को दिखाने के बाद युवक ने डॉक्टर पर लाठी से हमला कर दिया। डॉक्टर का गुनाह बस इतना था कि युवक ने कहा कि मेरे घर में भी डॉक्टर है तो उन्होंने कह दिया कि तब उन्हीं को दिखा लिए होते। बस यही बात युवक को बुरी लग गई उस समय तो वह घर चला गया। दो घंटे बाद लाठी लेकर सीधे डॉक्टर के चैम्बर में पहुंचा और हमला कर दिया। डॉक्टर ने लाठी पकड़ ली।हॉस्पिटल के स्टाफ ने डॉक्टर को बचाया।

घटना राजसमंद शहर में जल चक्की के समीप हैप्पी चाइल्ड केयर हॉस्पिटल की है। मंगलवार शाम को हुआ घटनाक्रम हॉस्पिटल के CCTV कैमरे में कैद हो गया। हमले के बाद मासूम दहशत में आ गई। हमले के विरोध में कई डॉक्टर मौके पर पहुंचे और घटना की निंदा की।

हॉस्पिटल स्टाफ की सूचना पर राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और हमले के आरोपी भेरु उर्फ रवि वैष्णव (28) निवासी कमल तलाई रोड कांकरोली को डिटेन कर थाने ले आई।

हॉस्पिटल में पिता पर हुए हमले को देखकर चैम्बर में मौजूद मासूम दहशत में आ गई।
हॉस्पिटल में पिता पर हुए हमले को देखकर चैम्बर में मौजूद मासूम दहशत में आ गई।

राजनगर थाना इंचार्ज योगेश चौहान ने बताया कि कांकरोली के 50 फीट रोड निवासी भेरु लाल उर्फ रवि वैष्णव पुत्र कैलाश वैष्णव मंगलवार शाम 5 बजे हैप्पी चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में अपने बेटे को डॉ. अशोक कुमावत (41) को दिखाने गया था। उस समय डॉक्टर और आरोपी में कुछ बहस हो गई थी। उपचार से असंतुष्ट होने पर घर जाने के दो घंटे बाद आरोपी फिर हॉस्पिटल पहुंचा। सीधे डॉ. अशोक कुमावत के चैम्बर में घुस गया और जान से मारने की नीयत से डॉ. अशोक कुमावत पर लट्ठ से हमला कर दिया। डॉक्टर ने अपना बचाव करते हुए लट्‌ठ को पकड़ लिया। हॉस्पिटल के स्टाफ ने डॉक्टर को बचाया और आरोपी को वहां से हटाया।पीड़ित डॉक्टर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी भेरु ड्राइविंग का काम करता है।

दहशत में आई मासूम
जब आरोपी भेरु ने डॉक्टर पर हमला किया, उस समय डॉ. अशोक की बेटी गौरांगी कुमावत (7) भी अपने पापा के चैम्बर में मौजूद थी। पिता पर हमला होते देख गौरांगी दहशत में आ गई।

हमले में डॉक्टर अशोक कुमावत की हाथ में चोट आई है।
हमले में डॉक्टर अशोक कुमावत की हाथ में चोट आई है।

सीधा चैम्बर में घुसा और हमला कर दिया

डॉ. अशोक कुमावत ने बताया कि आरोपी युवक अपनी पत्नी के साथ बेटे डेविड को दिखाने के लिए हॉस्पिटल आया था। बच्चे को चेक करने के बाद दवा लिख दी थी और वापस 3 से 4 दिन के बाद बुलाया था। बच्चे को पेशाब से संबंधित समस्या थी। इस दौरान जाते-जाते बच्चे के पिता ने कहा कि हमारे घर में भी डॉक्टर है। इस पर मैंने कहा कि फिर उनको दिखा लेते। उस समय युवक अपने बेटे को लेकर चला गया और करीब दो घंटे बाद वापस आया और अचानक लाठी से हमला कर दिया।

CCTV में कैद हुई पूरी घटना
हॉस्पिटल में डॉक्टर पर हुए जानलेवा हमले का पूरा घटनाक्रम वहां पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। घटना की सूचना के बाद शहर के डॉक्टर लामबंद हुए और पीड़ित डॉक्टर के साथ देर शाम को राजनगर थाने में पहुंचकर हमले का विरोध जताया और आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

Related Articles