‘सुसाइड-नोट में भाई ने भाभी के अलावा सबसे माफी मांगी’:अमेरिका से आई दिवंगत एमएलए धाकड़ की बहन बोली- बेटी को हथियार बनाकर यूज कर रही पद्मिनी
'सुसाइड-नोट में भाई ने भाभी के अलावा सबसे माफी मांगी':अमेरिका से आई दिवंगत एमएलए धाकड़ की बहन बोली- बेटी को हथियार बनाकर यूज कर रही पद्मिनी
भीलवाड़ा : मांडलगढ़ से विधायक रहे विवेक धाकड़ की संदेहास्पद मौत के बाद परिवार और पुत्रवधु आमने- सामने हो गए है। दिवंगत विधायक की पत्नी पर इस्तगासा से एफआईआर करवाने के बाद अब धाकड़ परिवार की छोटी बेटी दीपशिखा ने अपनी भाभी पर जुबानी हमला बोला है।
पहली बार दिवंगत विवेक धाकड़ के परिवार से उनकी यूएस(अमेरिका) में रहने वाली छोटी बहन दीपशिखा कैमरे के सामने आई और भाई की मौत से जुडे़ पहलुओं पर खुलकर अपनी बात रखी। दीपशिखा ने कहा कि आज मेरे भाई की डेथ को एक महीना हो चुका है। उनकी पत्नी अपनी बेटी को हथियार बनाकर वीडियो वायरल कर रही है, उन्हें पता लग चुका था कि हम केस दर्ज करने वाले हैं और अब वह महिला विक्टिम कार्ड प्ले करके सेल्फ डिफेंस में अपनी बेटी को यूज कर रही है।
दीपशिखा ने अपनी भाभी पद्मिनी पर मारपीट करने, पिता और भाई को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए। अपनी भतीजी अवनी द्वारा वायरल वीडियो पर उन्होंने कहा कि अगर उसकी भाषा ध्यान से सुनेंगे तो समझ आएगा कि वो लीगली भाषा है। किसी ने उसको लिख करके वह सब दिया है और वही बच्ची बोल रही है। अन्यथा इस तरह की भाषा कोई भी बच्चा अपने मन से नहीं बोल सकता है, क्योंकि पद्मिनी अपनी बेटी को हमेशा इन चीजों के लिए उकसाती है और उसे यूज करती है। वह यह सब मेरे भाई के जिंदा रहने पर भी उनके साथ कर रही थी।
हम 25 अप्रैल से जांच की मांग कर रहे
उन्होंने बताया की सोशल मीडिया पर उनकी भाभी द्वारा जिस तरीके से अपना पक्ष रखा जा रहा है, वह सरासर गलत है। मैं सबसे पहले बताना चाहती कि हमने एसपी को 25 अप्रैल को मेरे पिता और हमारे एडवोकेट तुषार डांगी के साथ एक मेमो प्रस्तुत किया था। जिसमें हमने काफी सारे पॉइंट पेश किए थे। ये सब भैया की पत्नी से रिलेटेड थे। वो किस तरह से और कितने टाइम से मेरे भाई और पिताजी को प्रताड़ित कर रही थी। किस तरह हम को उनसे अपने जीवन और अपने पिताजी की जान और उनकी प्रतिष्ठा, प्रॉपर्टी से रिलेटेड जो भी शंकाएं थी, हमने सब पॉइंट टू पॉइंट बताया था। मैं खुद अपने पिताजी के साथ गई थी। क्योंकि मैं भैया की डेथ के बाद यह सब जानना चाहती थी कि क्या हो रहा है और उनके साथ क्या हुआ। जांच की जहां तक बात है, हमने ऑलरेडी कंप्लेंट लिख दी थी। दोबारा भी हमने 5 तारीख को सुभाष नगर थाने में जांच करने के लिए वापस एप्लिकेशन दी थी।
सुसाइड नोट में कहीं भी पत्नी का उल्लेख नहीं
बातचीत में उन्होंने कहा- जो वीडियो वायरल किया है पद्मिनी ने, उसके संबंध में यह कहना चाहती हूं कि कागज झूठ नहीं बोलता है। मेरे भाई ने जो सुसाइड नोट लिखा है, उसमें उन्होंने कहीं भी उनकी पत्नी का उल्लेख नहीं किया है। मेरे पिताजी, मेरी बड़ी बहन, दीपशिखा यानी कि मैं और अंत में अपनी बेटी से माफी मांगी है और क्लीयरली दिख रहा है कि उन्होंने जो भी प्रतिष्ठा, प्रॉपर्टी, पैसा अर्जित की है, वह सिर्फ और सिर्फ अपने पिताजी के बदले थे और उन्हें वहीं सब वापस दिए जाने की बात उन्होंने उसमें लिखी है।
भैया थे, तब यहां नहीं रहना, लेकिन अब रहना है
दीपशिखा ने कहा कि मारपीट के जो आरोप हम पर लगाए गए हैं, उसमे मैं यह कहना चाहती हूं कि मारपीट उन्होंने की थी। हमने सुभाष नगर थाने में उसकी रिपोर्ट भी लिखवाई है। पद्मिनी मकान किराए की बात बोल रही है, जबकि जब मेरा भाई जिंदा था, तब तक इनको इस घर में बिल्कुल नहीं रहना था। इसी बात पर तनातनी थी। भैया बार-बार उनको रिक्वेस्ट करते थे। पिछले साल उन्होंने आरसी व्यास कॉलोनी में मकान किराए पर ले लिया था। इसकी जानकारी मेरे भाई और मेरे पिताजी को चार या पांच महीने बाद पता लगी कि उन्होंने ऑलरेडी मकान किराए पर ले रखा था। वह इनके पास अभी तक किराए पर चल रहा था। अभी उन्होंने वहां से उसका सामान शिफ्ट करके दूसरी और जगह किराए पर रखा हुआ है। जब से मेरे भाई की डेथ हुई है, इनकी तीन बहनें वहीं रह रही थी। संडे को जब झगड़ा हुआ, तब तक उनकी 2 बहनें लगातार हमारे घर में ही रह रही थी। हमें भतीजी द्वारा वीडियो वायरल होने की बात पर इतना ही कहना है कि जितना हमें पता है और जो कुछ एक महीने से चल रहा है। उसके हिसाब से वो अपनी बेटी को पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में रखकर एक हथियार की तरह उसे यूज कर रही है।
वो खुद को अबला नारी दिखाना चाहती है भाभी
दीपशिखा का कहना है कि वीडियो वायरल करने का सिर्फ और एक मात्र यही उद्देश्य है की वो(भाभी पद्मिनी) अपने आप को एक महिला, अबला नारी दिखाना चाह रही है। वो अपनी बेटी के ज़रिए साबित करना चाह रही हैं कि जो हुआ है, वह सब गलत है। जबकि इस चीज का सुभाष नगर थाने में ऑलरेडी लेटर दिया गया है। उस दिन सुबह घटना घटी थी, तब उनके साथ किसी ने मारपीट नहीं की थी बल्कि उन्होंने मेरे साथ मारपीट की है। वे खुद जॉब पर है। भाई के 13 के दिन होते ही जॉब पर गई थी। उनके नाम पर जमीन जायदाद है। मैं यह कहना चाहती हूं कि उस वीडियो में जो भी उल्लेख किया गया है, वो सब गलत है।
पद्मिनी सहित 6 महिलाओं पर मामला दर्ज
इधर, दिवंगत एमएलए विवेक धाकड़ के पिता कन्हैयालाल धाकड़ ने सोमवार को अपने एडवोकेट तुषार डांगी के जरिए कोर्ट में इस्तगासा दर्ज करवाया था। जिस पर कोर्ट ने प्रसंज्ञान लेते हुए रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। इस्तगासा में उन्होंने अपने मृतक बेटे विवेक धाकड़ की पत्नी पद्मिनी धाकड़, अनीता पत्नी चंद्रदेव आर्य, वंदना सिंह पत्नी राजेश सिंह जम्मू, नर्मदा सिंह पत्नी श्री राम राजपूत ग्वालियर मध्य प्रदेश, कृष्णा देवी पत्नी सुरेश मेहता निवासी महावीर नगर कोटा, कावेरी पत्नी महेश चंद्र निवासी हरिद्वार व अन्य के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट पश्चिम में 306 आत्म हत्या के लिए उकसाना, 406 विश्वास घात करना, 120 बी षड्यंत्र में शामिल होना, 506 धमकाना या धमकियां देना, 323 मारपीट करना जैसी धाराओं में सुभाष नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।