राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी में परीक्षा परिणाम घोषित
राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी में परीक्षा परिणाम प्रधानाचार्य जलेसिंह ने घोषित किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : राजस्थान शिक्षा विभाग के आदेशानुसार मंगलवार को राजकीय जयसिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी में स्थानीय कक्षाओं का परीक्षा परिणाम प्रधानाचार्य जलेसिंह ने घोषित किया। कक्षा 9 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले तनुज को भामाशाह रतन सितानी द्वारा 1600 रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 11 में कला वर्ग के अन्दर मोनिका, वाणिज्य वर्ग में निशिता सैनी, विज्ञान वर्ग में महेश वर्मा, गणित वर्ग में कीर्ति सैनी को विधालय द्वारा मोमेंटो व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्राध्यापक ओमप्रकाश गुप्ता ने संबोधित करते हुए उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विधार्थियों व अभिभावकों को विधालय परिवार की तरफ से शुभकामनाएं दी तथा आगामी कक्षा में अधिक मेहनत करने का निवेदन किया। प्रधानाचार्य जलेसिंह ने आगामी सत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा नामांकन करने का निवेदन किया। इस अवसर पर सुरेन्द्र कुमार, दीपेंद्र सिंह, प्रहलाद सिंह छाबड़ी, प्रियंका, संजय कुमार उपस्थित रहे।