बाड़मेर में एक बूथ पर कल दोबारा मतदान:पोलिंग पार्टियां रवाना; सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग, 1294 वोटर्स डालेंगे वोट
बाड़मेर में एक बूथ पर कल दोबारा मतदान:पोलिंग पार्टियां रवाना; सुबह 7 बजे से शुरू होगी वोटिंग, 1294 वोटर्स डालेंगे वोट

बाड़मेर : बाड़मेर लोकसभा सीट की चौहटन विधानसभा के एक बूथ पर कल यानी 8 मई को दोबारा मतदान होगा। इसको लेकर मंगलवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने कहा कि बूथ संख्या 50 पर कल दोबारा मतदान है। एक पोलिंग पार्टी को ट्रेनिंग देकर ईवीएम मशीनों के साथ रवाना किया है। थोड़ी देर में बूथ पर पहुंच जाएगी। वहां पर पूरी व्यवस्था करेगी। कल सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा।
दरअसल, सोमवार को चुनाव आयोग की तरफ से बाड़मेर लोकसभा के चौहटन बूथ दुधवा खुर्द पर दोबारा मतदान करवाने का आदेश जारी किया गया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया- चौहटन विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 50 (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दुधवा खुर्द) पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हुआ था। शिकायतों के कारण यहां दोबारा मतदान करवाने का फैसला लिया गया है। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मतदान केंद्र पर वेब कास्टिंग की जाएगी। मंगलवार को बाड़मेर रामूबाई स्कूल से पोलिंग पार्टियों को ट्रेनिंग देकर ईवीएम मशीनों के साथ रवाना किया गया।

जिला कलेक्टर निशांत जैन के मुताबिक चौहटन विधानसभा के बूथ संख्या 50 पर दोबारा मतदान है। आज पोलिंग पार्टी को ट्रेनिंग देकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पहले भी व्यवस्था की गई थी। परंतु लापरवाही सामने आई है। इसलिए और भी ज्यादा सख्ती बरतने के निर्देश दिए है। मतदान सुबह 7 बजे 5 बजे के बीच रि-पोलिंग होगी। वेब कास्टिंग करने वालों की जांच की जा रही है।
प्रस्ताव भेजा गया था
उन्होंने बताया- मतदान दिवस पर इस बूथ पर मत की गोपनीयता भंग होने की शिकायत प्राप्त हुई थी। इसके बाद निर्वाचन विभाग राजस्थान की ओर से भारत निर्वाचन आयोग को इस बूथ पर पुनर्मतदान का प्रस्ताव भेजा गया था। आयोग ने पुनर्मतदान के निर्देश दिए हैं। 26 अप्रैल को यहां कुल 1294 में से 1120 वोट पड़े थे। 86.55 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।