एंबुलेंस में महिला का शव छोड़ फरार हुआ व्यक्ति:सिर के ताजा चोट पर लगे थे टांके, शरीर पर भी कई निशान
एंबुलेंस में महिला का शव छोड़ फरार हुआ व्यक्ति:सिर के ताजा चोट पर लगे थे टांके, शरीर पर भी कई निशान

पिलानी : पिलानी में एंबुलेंस में एक महिला के शव को छोड़कर उसके साथ जा रहा युवक फरार हो गया। फरार युवक ने शव को पिलानी उप जिला अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस मंगवाई थी, लेकिन बीच रास्ते में एंबुलेंस चालक को चकमा देकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुटी है।
दरअसल, सोमवार सुबह एक व्यक्ति ने 108 एम्बुलेंस को कॉल कर ब्राह्मणों की ढाणी के पास बुलाया था। मौके पर पहुंचे 108 के चालक ने वहां महिला के शव को देख कर शव को ले जाने से मना कर दिया। इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने प्राइवेट एम्बुलेंस को बुलाया। शव को चिड़ावा उप जिला अस्पताल में ले जाने के लिए बात की।
एम्बुलेंस से शव को लेकर आते वक्त साथ आए व्यक्ति ने चिड़ावा बाई पास सर्किल पर चालक को बताया कि उसकी बाइक वहीं सर्किल पर ही खड़ी है और हॉस्पिटल में इसकी जरूरत पड़ेगी। आप चलो मैं साथ साथ बाइक लेकर आता हूं। एम्बुलेंस चालक उसके झांसे में आ गया और वह व्यक्ति बाईपास सर्किल पर उतर कर फरार हो गया। एम्बुलेंस चालक ने उप जिला अस्पताल पहुंच कर सारा वाकया अस्पताल स्टाफ को बताया। इसके बाद चिड़ावा पुलिस को सूचित किया गया।
उप जिला अस्पताल पहुंची चिड़ावा पुलिस की मौजूदगी में डॉ. नरेन्द्र तेतरवाल ने औपचारिक रूप से जांच कर महिला को मृत घोषित किया। इसके बाद पुलिस ने शव को एम्बुलेंस से उतार कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और ब्राह्मणों की ढाणी के पास उस जगह पहुंची, जहां से शव को एम्बुलेंस में रखा गया था।
घटना स्थल पिलानी थाना क्षेत्र में होने की वजह से सूचना पिलानी पुलिस को दी गई, इसके बाद पिलानी थाने की टीम भी मौके पर पहुंची। जानकारी मिली है कि महिला के सर में किसी चोट की वजह से 2-3 टांके लगे हुए हैं, जोकि ताजा चोट के हैं। इसके अलावा शरीर पर भी हल्की चोटों के निशान हैं।
महिला के शव की सूचना पर पहुंचे फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के डॉ. विजयभान ने चिड़ावा उप जिला अस्पताल की मोर्च्युरी में शव का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। मोबाइल इन्वेस्टिगेशन टीम स्टाफ सुमन और सुनीता ने भी एंबुलेंस ड्राइवर को किए गए फोन नंबर को लेकर जांच शुरू कर दी है।
इस मामले में राजनीति भी गर्मा गई है। चिड़ावा नगरपालिका के पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा के नेतृत्व में अस्पताल पहुंचे। हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की है।