नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार:27 अप्रैल को पीड़िता ने दिया था बयान, भानीपुरा पुलिस ने की कार्रवाई
नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार:27 अप्रैल को पीड़िता ने दिया था बयान, भानीपुरा पुलिस ने की कार्रवाई

सरदारशहर : सरदारशहर की भानीपुरा पुलिस ने नाबालिग से रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। सोमवार को भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह ने बताया कि थाने में 27 अप्रैल को एक नाबालिक ने एमजीएम राजकीय अस्पताल हनुमानगढ़ में अपने पर्चा बयान में अपने साथ 5 महीने पहले आरोपी गोविंद राम द्वारा दुष्कर्म करने और गर्भवती होना बताया। जिस पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर भानीपुरा थाने के थानाधिकारी राय सिंह द्वारा जांच शुरू की गई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।