[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आजादी खुर्द में बच्चों के लिए लगाए झूले व तीसल पट्टी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आजादी खुर्द में बच्चों के लिए लगाए झूले व तीसल पट्टी

आजादी खुर्द में बच्चों के लिए लगाए झूले व तीसल पट्टी

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं के द्वारा राधेश्याम गोयनका इमामी ग्रुप कोलकाता के (39,000 रु) आर्थिक सौजन्य से गांव अजाडी खुर्द, श्याम मंदिर में बच्चों को खेलने के लिए झूले व तीसल पट्टी लगाई गई।

जिसका उद्घाटन अध्यक्ष वीर सत्यदेव दड़िया, विद्या अग्रवाल एवं वीरा शकुंतला पुरोहित, डॉ नीरू खींचा द्वारा फिता काटकर किया गया। अध्यक्ष वीर सत्यदेव दडिया ने बताया कि यह बच्चों के लिए पिकनिक स्पॉट्स बनता जा रहा है यहा बच्चे खूब झूलते और खेलते हैं उन्हें देखकर हमें बड़ी प्रसन्नता हुई ।

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीर विद्या अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष वीरा डॉक्टर नीरू खींचा, उपाध्यक्ष वीरा शकुंतला पुरोहित, वीर नितिन अग्रवाल, सचिव वीर पुष्कर जांगिड़, वीर गोविंद कुमावत, वीर विनोद कुमार रोहिल्ला, वीर राजेश रेवाड़, वीर रविंद्र लाबा, वीरा प्रियंका लाबा, वीर पवन शर्मा, वीर राजेंद्र भाटी, वीर वासुदेव शर्मा, वीर रणधीर सिंह बंबू एवं श्री श्याम मंदिर के ट्रस्टी विनोद शर्मा, महावीर शर्मा, सुशील शर्मा एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles