चिड़ावा की तनुश्री ने जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल:जयपुर SMS स्टेडियम में हुई सीनियर राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता
चिड़ावा की तनुश्री ने जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल:जयपुर SMS स्टेडियम में हुई सीनियर राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता

चिड़ावा : चिड़ावा की तनुश्री धनखड़ ने सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में चार और पांच मई 24 को आयोजित सीनियर राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता और अंडर-18 यूथ राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में दो पदक जीते हैं।
एथलीट तनुश्री ने ऊंची कूद में स्वर्ण और सौ मीटर बाधा दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। वहीं प्रतियोगिता में देवरोड के प्रियांशी कुल्हार और अभिषेक ने भी पदक जीते। प्रशिक्षक जयसिंह धनखड़ ने बताया कि एथलीट अभिषेक पुत्र राजेश ने चार सौ मीटर दौड़ में सिल्वर तथा प्रियांशी कुल्हार पुत्री प्रदीप कुल्हार ने डिस्कस-थ्रो में कांस्य पदक जीता। तनुश्री के पदक जीतने पर दादा रामजीलाल धनखड़, रतनवीर धनखड़, हार्डवेयर एंड इलेक्ट्रिक्लस एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र धनखड़, संदीप ओला, ओमप्रकाश धनखड़, सुबे.गोकुलचंद सहित काफी लोगों ने खुशी जताई है।