उदयपुरवाटी बीसीएमओ से मारपीट के मामले में एक सप्ताह बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी
उदयपुरवाटी बीसीएमओ से मारपीट का मामला:नीमकाथाना जिले के डॉक्टर्स ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एडीएम को दिया ज्ञापन

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी बीसीएमओ के साथ मारपीट करने, राजकार्य में बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, जानलेवा हमला करने और गोली मारने की धमकी के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के करीब एक सप्ताह बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज जिले के बीसीएमओ और डॉक्टर्स का प्रतिनिधि एडीएम से मिला।
आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बीसीएमओ डॉ. मुकेश भूपेश 26 अप्रैल दोपहर लगभग 12.30 बजे कार्यालय में बैठकर राज कार्य कर रहे थे। कार्यालय के एक कक्ष में सेक्टर सुपरवाइजर्स की बैठक चल रही थी और अपने चैंबर में सेक्टर की रिपोर्ट रिव्यू कर रहे थे। इस दौरान मझाऊ निवासी राकेश देवठिया पुत्र सुल्तान सिंह उनके चैंबर में आया। ऊंची आवाज में बात करने लगा और राजकार्य में बाधा पहुंचाने लगा तो उन्होंने उनके चैंबर में आने का कारण पूछा।
इस पर राकेश देवठिया ने उनके साथ मारपीट की। टेबल पर रखी फाइल, उनका आइफोन और बायोमैट्रिक मशीन फेंक दी। टेबल पर रखी स्टील की बोतल को सिर में मारने के लिए फेंकी तो उन्होंने नीचे होकर अपनी जान बचाई। आरोपी राकेश ने ब्लॉक सीएमओ की गर्दन पकड़ कर मारपीट की तो ऑफिस के अन्य कर्मचारियों ने आकर बीच-बचाव किया।
आरोपी ने जाते-जाते गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी। बीसीएमओ ने बताया कि उदयपुरवाटी थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं रही आरोपी खुलेआम घूम रहा है। इसे लेकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम अनिल महला को नीमकाथाना जिले के डॉक्टर्स ने ज्ञापन देखकर कार्रवाई की मांग की है। नीमकाथाना बीसीएमओ भूपेंद्र सिंह शेखावत सहित अनेक डॉक्टर्स मौजूद रहे।